Last Updated:February 10, 2025, 20:52 IST
दिल्ली में बीजेपी एक्शन में, गुरु रविदास जयंती पर जनरल हॉलिडे घोषित किया गया है. यह कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है. साथ ही वाल्मीकि समुदाय को संदेश देने की कोशिश भी है. सांसदों ने रेल मंत्री से मुलाकात...और पढ़ें
![दिल्ली जीतते ही एक्शन में बीजेपी, सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिल्ली जीतते ही एक्शन में बीजेपी, सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-BJP-1-2025-02-5c5b808cf09e9a5a6acab548d67b5f0f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली के सांसदों ने अश्विनी वैष्णव से मिलकर दिल्ली के प्रोजेक्ट पर बात की.
हाइलाइट्स
- दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर छुट्टी घोषित, पहले यह रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे था.
- बीजेपी के सांसदों ने रेल मंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट जल्द शुरू करने की मांग की.
- रोहिणी से सांसद विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल के घर हुए निर्माण कार्यों के जांच की मांग की.
दिल्ली जीतते ही बीजेपी एक्शन में आ गई है. सातों सांसद और विधायक काम पर लग गए हैं. केंद्र सरकार के मंत्रियों से दिल्ली के डेवलपमेंट पर बातचीत शुरू हो गई है. नतीजा भी नजर आने लगा है. संत रविदास जयंती पर अब तक रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे हुआ करता था, जिसे अब जनरल हॉलिडे घोषित कर दिया गया है. यहां उस दिन सारे सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. यानी कर्मचारियों को यह बड़ा तोहफा दिया गया है. साथ ही वाल्मीकि समुदाय के लोगों के लिए भी यह जश्न मनाने का मौका है. इसके बाद एमसीडी का मंगलवार को रिवाइज्ड बजट आने वाले वाला है. उसमें भी बड़ा ऐलान हो सकता है. यानी दिल्ली में बहुत कुछ बदलने की तैयारी है.
देखिए क्या-क्या होने लगा?
1. सबसे बड़ा फैसला गुरु रविदास जयंती पर छुट्टी को लेकर हुआ है. दिल्ली में अब तक गुरु रविदास जयंती पर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे था. यानी विभागों के ऊपर था कि वे इस दिन छुट्टी दें या नहीं. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरु रविदास जयंती पर जनरल हॉलिडे घोषित कर दिया गया है. यह कर्मचारियों के अलावा वाल्मीकि समुदाय के लोगों के लिए बड़ा तोहफा है.
2. दिल्ली के भाजपा सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इसमें दिल्ली में रेल प्रोजेक्ट पर बात हुई. रेल मंत्री को बताया गया कि कौन-कौन से प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं. वैष्णव ने इन प्रोजेक्ट के लिए जल्द से जल्द काम शुरू करने का भरोसा दिया है. इनकी एक सेल्फी भी सामने आई है.
3. बीजेपी के सीनियर नेता और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को पत्र लिखा है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर अवैध निर्माण की तुरंत जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की गई है. कहा गया है कि इस संपत्ति को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाए और आसपास की सरकारी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए.
4. दिल्ली नगर निगम की एक विशेष बजट बैठक गुरुवार को बुलाई गई है. इसमें एमसीडी कमिश्नर एमसीडी का संशोधित बजट अनुमान 2024-25 और बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत करेंगे. माना जा रहा है कि इसमें बीजेपी कुछ बड़ी कोशिश कर सकती है. कुछ ऐलान भी कराए जा सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 20:52 IST