Last Updated:February 11, 2025, 07:29 IST
Mausam Ka Hal: दिल्ली और एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ती नजर आ रही है. अगले सप्ताह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बारिश की संभावना. उत्तर भारत में मौसम उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. हिमाचल-उत्तराखंड में इसी सप्ताह कुछ इलाकों...और पढ़ें
![दिन में आग का गोला बना सूरज, रात में हल्की ठंड, 7 राज्यों में कब होगी बारिश? दिन में आग का गोला बना सूरज, रात में हल्की ठंड, 7 राज्यों में कब होगी बारिश?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Weather-Forecast-5-2025-02-a80b90b2565ea20bd7de9ba78cdaf357.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिन में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. (File Photo)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर रीजन में दोपहर के वक्त ऐसा लग रहा है कि मानों गर्मी की वापसी हो चुकी है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि राजधानी सहित उत्तर भारत के मौसम में अभी उतार चढ़ाव का दौर जारी हरेगा. करीब एक सप्ताह बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बीच-बीच में इस पूरे क्षेत्र में बारिश के कारण ठंड बढ़ सकती है. उधर, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल-उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 10 से 12 फरवरी के बीच बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.
स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत के राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम थोड़ा गर्म ही बना रहेगा. फिर 15 और 16 फरवरी को उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्नेंस के कारण हल्के बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की भी संभावना है. बारिश का दौर बाद में उत्तर भारत के बाकी राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि पर्वात्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. गुजरात और महाराष्ट्र सहित राजस्थान के कुछ हिस्से व मध्य प्रदेश के ऊपर पहले एक मौसमी एंटीसाइक्लोन बना हुआ था, जो अब खिसककर ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना चला गया है. ऐसे में इन पश्चिमी और मध्य भारत के इन सभी राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम गर्म बना रहेगा. मौसम विभाग का यहां तक मानना है कि आने वाले दिनों में ओडिशा के पूर्वी तट पर सबसे गर्म स्थान बन सकते हैं.
First Published :
February 11, 2025, 07:28 IST