Last Updated:February 11, 2025, 14:12 IST
IND vs ENG: पहला दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
नई दिल्ली: भारत पहले दो मैच चार-चार विकेट के अंतर से जीत कर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को उतरेगी तो उसकी नजर 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर भी होगी.
चार बदलाव कर सकती है टीम इंडिया
दो मैच की सीरीज में अबतक अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला है. ऐसे में 15 फरवरी को दुबई के लिए ट्रेवल करने से पहले भारत आखिरी मैच में चार बदलाव कर सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्पिनर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत को क्यों मिल सकती है जगह
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहले मैच में नौ गेंद में दो रन तो दूसरे मैच में 14 बॉल पर 10 रन बनाकर चलते बने थे, ऐसे में अगर भारत ऋषभ पंत को मौका देता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं.
भारत ने अभी तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से भारत का बॉलिंग अटैक मजबूत हुआ है. अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और सुंदर को शमी, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की जगह आजमाया जा सकता है.
भारत को मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. भारतीय खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाजों की मदद करने वाले विकेटों पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में उन्हें इसी तरह की परिस्थितियां मिलने की संभावना हैंं.
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
आठ टीमों के बीच खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 14:12 IST