![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आज के समय में लोग फिटनेस का महत्व समझने लगे हैं और खुद को फिट रखने के कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ यूथ जो जिम में जा रहा है, लोहा उठाकर खुद की बॉडी बना रहा हैं, वहीं बुजुर्ग लोग सुबह-शाम वॉक करते हुए कुछ व्यायाम भी करते हैं। कुछ लोग हेल्थी खाना खाकर खुद के हेल्थ का ख्याल रख रहे हैं तो कुछ लोग रनिंग करते हैं। आप भी किसी न किसी तरह से खुद को फिट रखते ही होंगे। मगर कभी-कभी लोग अपनी क्षमता से बढ़कर व्यायाम या फिर वजन उठाने का काम कर लेते हैं, जो उनकी जान को भी खतरे में डाल देती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो आपको एक सीख देकर जाएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जिम पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है। चेस्ट बेंच प्रेस के लिए शख्स ने रॉड पर कई वजनदार प्लेट्स लगाए हुए हैं और फिर वो पूरी तैयारी के साथ चेस्ट लगाने के लिए जाता है। वजन उठाने के लिए वो वहां मौजूद एक महिला से सपोर्ट ले लेता है और रॉड उठा लेता है। मगर जब वजन ज्यादा होने के कारण वो उसे झेल नहीं पाता है और उठाकर हटा भी नहीं पाता है। इसके तुरंत बाद महिला भागते हुए आती है और वो उस रॉड को हटाने की कोशिश करती है मगर वजन ज्यादा होने के कारण वो भी उसे नहीं हटा पाती है। वो रॉड शख्स के गले के ऊपर आ जाता है और किसी तरह से वो खुद को बचा पाता है। अगर कुछ देर के लिए रॉड उसके गले पर रहती तो उसकी जान भी चली जाती है। इस वीडियो से दो सीख मिलती है कि जब तक कोई सही आदमी सपोर्ट करने के लिए न हो, आप इतना वजन न उठाएं। दूसरी सीख यह है कि आप अपनी क्षमता से अधिक वजन न उठाएं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लड़की की तरफ से किए गए प्रयास तारीफ के काबिल है। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना वजन उठाने की क्या जरूरत थी? तीसरे यूजर ने लिखा- ये जानलेवा हो सकता था। चौथा यूजर ने लिखा- बच गया भाई।
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ करने वाले का दिमाग हर जगह चलता है, अब आप यही वायरल Video देख लीजिए