गुजरात के भावनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोचिंग इंस्टीट्यूट में चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक शख्स पर बार चाकू से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने चाकू से हमला किया उसकी बेटी उसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ती है। पिता ने इंस्टीट्यूट में बेटी के दोस्त को चाकू मारा है। वहीं चाकू से हमला होने की घटना सामने आते ही सनसनी फैल गई। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें शख्स को एक युवक पर कई बार चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है।
कोचिंग के अंदर किया हमला
दरअसल, पूरा मामला भावनगर शहर के सिदसर रोड स्थित OAJ एजुकेशन इंस्टीट्यूट का बताया जा रहा है। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने इंस्टीट्यूट में घुसकर बेटी के दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा के पिता ने चाकू के पांच वार से स्टूडेंट पर हमला किया। इस हमले से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसे भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि लड़का, लड़की को फोन करता था। इसकी शिकायत करने के बाद सभी को काउंसिलिंग के बुलाया गया था। इसी दौरान लड़की के पिता ने ऑफिस में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्र और छात्रा का पिता एक ही सीट पर बैठे हुए हैं। इस बीच छात्रा के पिता ने अचानक से चाकू निकाला और छात्र पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि बीच-बचाव करके छात्रा के पिता को अलग किया गया, लेकिन तब तक छात्र को कई बार चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
'...तो इस्तीफा दे दूंगा', BJP सांसद ने लोकसभा में क्यों कह दी ये बात? जानें क्या है मामला
25 रुपये की गरम पकौड़ी मांगने पर कर दी हत्या, अब कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा; जानें पूरा मामला