![Jasprit Bumrah](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी निराश करने वाली खबर है। BCCI ने ये जानकारी दी। BCCI के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। यह दूसरा ICC टूर्नामेंट होगा जिसमें बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में 2022 T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे थे, जिसके कारण उन्हें अंततः सर्जरी करानी पड़ी थी।
जायसवाल की टीम से छुट्टी
टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरू में प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था। यशस्वी जायसवा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। वह पहले मैच में खेले थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे।
(खबर अपडेट की जा रही है।)