Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 11, 2025, 23:28 IST
अंबाला के कई स्कूलों में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा. इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर बच्चों ने परीक्षा में तनावमुक्त रहने, आत्मविश्वास बढ़ाने और समय क...और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देख मोटिवेट हुए अंबाला के बच्चे,अब परी
हाइलाइट्स
- अंबाला के छात्रों ने बड़े उत्साह से 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को देखा.
- प्रधानमंत्री मोदी के सुझावों से बच्चों को नई प्रेरणा मिली.
- छात्रों ने अच्छे अंक लाने का संकल्प लिया.
अंबाला: अंबाला के विभिन्न स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को देखने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही उत्सुक थे. हजारों बच्चों ने इस कार्यक्रम को देखा और इससे कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं. स्कूलों में पहले से ही इसकी तैयारियां की गई थीं, और स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को कार्यक्रम दिखाया गया.
केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 अंबाला छावनी के प्राचार्य अमन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्रों को परीक्षाओं में अधिक अंक लाने के लिए जरूरी टिप्स मिले हैं और उनका मनोबल भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र “समय आपका है, इसका सदुपयोग करें” बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है.
बच्चों को मिली नई प्रेरणा
स्कूल की अध्यापिका डॉ. सीमा कुमारी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा से विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
अंबाला में उत्साह के साथ देखा गया ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम
अंबाला छावनी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. बच्चों ने कहा कि परीक्षा के दौरान जो तनाव रहता था, अब वे प्रधानमंत्री के बताए गए सुझावों को अपनाकर बेहतर अंक प्राप्त करने और सफलता की ओर बढ़ने का संकल्प लेंगे.
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास से परीक्षा की तैयारी करने की दिशा में प्रेरित किया. बच्चों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके जीवन को नई दिशा दे रहा है और वे प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सीख को अपनाकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे.
First Published :
February 11, 2025, 23:28 IST