Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 11, 2025, 23:35 IST
यह महोत्सव 19, 20, और 20 फरवरी के दिन मनाया जाएगा. राजकीय ईटखोरी महोत्सव की धमपुर राज्य भर में दिखती है लेकिन उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में इसका एक विशेष महत्व है.
इटकोरी
चतरा: झारखंड के चतरा जिले में होने वाले राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार यह महोत्सव 19, 20 और 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. राज्यभर में प्रसिद्ध इस महोत्सव का उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में खास महत्व है.
इटखोरी तीन धर्मों का केंद्र है. यहां खुदाई के दौरान 200 ईसा पूर्व से 1200 ई तक के बुद्ध धर्म से जुड़े साक्ष्य और मूर्तियां मिले है. वहीं यहां 9वीं सदी में स्थापित मां भद्रकाली का मंदिर है. साथ ही यहां एक खास शिवलिंग स्थापित है जिसमें 1008 शिवलिंग नक्काशी के साथ सुशोभित है. यहां एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा भी है जिसके बारे में मान्याताएं हैं कि इस पर जैन धर्म के 10 वें तीर्थंकर शीतलनाथ के पैर के निशान बने हैं.
राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2025 के संबंध में जानकारी देते हुए चतरा जिले के उपायुक्त रमेश घोलाप ने कहा कि के राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2025 लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. स्थानीय कलाकारों, राज्य स्तर के कलाकार एवं बॉलीवुड कलाकारों का चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है. ईटखोरी महोत्सव के पहले दिन 19 फरवरी को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महोत्सव का उदघाटन करेंगे.
इस तीन दिवसीय महोत्सव में कई बड़े सिंगर और कलाकर अपनी प्रस्तुति देने वाले है. पहले दिन भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी और बॉलीवुड सिंगर सलमान अली भाग लेंगे. दूसरे दिन सरायकेला द्वारा पाईका नृत्य, और बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी भी यहां बॉलीवुड के गीत प्रस्तुत करे गए. वहीं तीसरे दिन हिंदी, नागपुरी, खोरठा गीतों संगीत के साथ साथ डॉ0 विष्णु सक्सेना, पदमिणी शर्मा, सर्वेश अस्थाना, स्वयं श्रीवास्तव एवं राजेश अग्रवाल द्वारा ह जैसे हास्य कवि भी परफॉर्म करेंगे. तीसरे दिन रियलिटी शॉ सुपर स्टार सिंगर 2024 विजेता अथर्व बक्सी भी परफॉर्मेस देंगे.
Location :
Chatra,Jharkhand
First Published :
February 11, 2025, 23:35 IST