Agency:पीटीआई
Last Updated:February 11, 2025, 19:41 IST
Lootera Dulha: देशभर में इन दिनों शादी-ब्याह का माहौल चल रहा है. इसके साथ ही ऐसा रैकेट भी सक्रिय है जो महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उनकी जिंदगी को नर्क बना देता है. एक ऐसा ही शख्स गिरफ्तार किया गया है...और पढ़ें
![जिस्मानी संबंध बनाता, मन भरते ही नर्क बना देता था जिंदगी, हकीकत जान सब सन्न जिस्मानी संबंध बनाता, मन भरते ही नर्क बना देता था जिंदगी, हकीकत जान सब सन्न](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Kerala-Police-2025-02-676787c6fda19431f3f89b6a10fe3017.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
केरल पुलिस ने चार शादियां कर महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पथनमथिट्टा (केरल). हमारे समाज में शादी-ब्याह को पवित्र संस्कार माना जाता है. पति-पत्नी का संबंध भरोसे और सच्चाई पर टिका रहता है. इन दोनों पहियों में से एक भी पहिये में गड़बड़ी आती है तो रिलेशनशिप की बुनियाद हिल जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. आरोपी शख्स पहले महिलाओं को अपने प्रेमपाश में फंसाता था, फिर उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाकर उसका शोषण करता था. उनके विश्वास और भरोसे से खेलता था. मन भरने पर उन्हें नर्क में धकेल कर खुद गायब हो जाता था. इस चक्कर में आरोपी ने चार शादियां कर डालीं. आरोपी के पाप का घड़ा जब भर गया तो वह सीधे हवालात में पहुंच गया.
आज तक आपने लुटेरी दुल्हन के बारे में सुना होगा. अब लुटेरे दूल्हे के बारे में भी जान लीजिए. यह मामला दक्षिण भारत के केरल राज्य का है, जहां एक शख्स ने लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे शादी करता था और मन भरने के बाद उन्हें छोड़कर भाग जाता था. केरल में शादी के नाम पर 3 महिलाओं से धोखाधड़ी कर चुके व्यक्ति को पुलिस ने उसकी चौथी पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई रेप की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की चौथी पत्नी को उसके बारे में जानकारी उसकी दूसरी पत्नी से मिली थी. दोनों महिलाएं फेसबुक पर मित्र थीं.
गजब का शातिर निकला आरोपी
आरोपी तब पकड़ा गया, जब अलप्पुझा की एक महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी फेसबुक पर महिला से मिला था और बाद में उससे शादी कर ली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मूल रूप से कासरगोड जिले के वेल्लारीकुंडु निवासी और इसी जिले के प्रमदम के रहने वाले आरोपी दीपू फिलिप (36) को कोन्नी पुलिस ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि उसने 1 मार्च 2022 से इस साल 7 फरवरी के बीच महिला का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने आगे बताया कि दीपू की धोखाधड़ी की गतिविधियां एक दशक पहले तब शुरू हुईं, जब उसने कासरगोड के वेल्लारीकुंडु की एक महिला से शादी की. उनके सोने के गहने और पैसे हड़पने के बाद उसने महिला और उनके दो बच्चों को छोड़ दिया.
दूसरी महिला के साथ भागा तमिलनाडु
पुलिस के मुताबिक, दीपू बाद में वह कासरगोड की एक अन्य महिला के साथ तमिलनाडु भाग गया और गायब होने से पहले कुछ समय तक उसके साथ रहा. फिर वह एर्नाकुलम चला गया, जहां वह एक अन्य महिला के करीब आया और कुछ समय तक उसके साथ रहा. पुलिस ने बताया कि आखिरकार वह फेसबुक के माध्यम से अलप्पुझा की महिला से मिला और बाद में आर्थनकल में उससे शादी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘संबंध बनाने के बाद वह उस महिला के साथ रहता और उसका यौन शोषण करता. जैसे ही उसकी रुचि खत्म हो जाती, वह अपना अगला शिकार ढूंढने निकल पड़ता था. इस तरह से उसने पहले भी तीन महिलाओं को धोखा दिया है.’
चौथी पत्नी को हुआ शक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपू की धोखाधड़ी का सच इसलिए सामने आया, क्योंकि जिस महिला से वह विवाहित है और जिसके साथ रह रहा था, उसे आरोपी पर शक हो गया था. पुलिस ने बताया कि दीपू की दूसरी पत्नी उसकी मौजूदा पत्नी की फेसबुक मित्र थी. उसने जो जानकारी दी, उससे ही धोखेबाज की धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने बताया कि जब दीपू को एक पुराने वाहन दुर्घटना मामले से संबंधित 3.5 लाख रुपये का बीमा भुगतान मिला, तो उसे अपनी वर्तमान पत्नी में रुचि नहीं रही और जब उसने उसे छोड़ने का प्रयास किया, तो उसे शक हुआ. इसके बाद दूपी की चौथी पत्नी ने कोन्नी पुलिस से संपर्क कर इस बाबत शिकायत दर्ज कराई. महिला ने शनिवार को शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शुरुआती कार्रवाई के बाद आरोपी को पथनमथिट्टा इलाके से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार देर रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया गया.
Location :
Pathanamthitta,Kerala
First Published :
February 11, 2025, 19:41 IST