Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 19:40 IST
Kumbh Mela Special Train: प्रयागराज में लोगों को जनसैलरव उमड़ा हुआ है. ट्रेनों मं सीट को लेकर मारामारी चल रही है. इस परेशानी के दूर करने के लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. जिससे बिहार स...और पढ़ें
प्रयागराज के लिए मेला स्पेशल का होगा परिचालन
हाइलाइट्स
- प्रयागराज के लिए तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
- 15 फरवरी से धनबाद-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल चलेगी.
- 19 फरवरी से किउल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल चलेगी.
जमुई. प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर लगातार ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई जगह से ट्रेनों पर पथराव की खबरें सामने आई है, तो कई जगहों पर ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते लोगों के द्वारा खिड़कियों का शीशा तोड़ा गया है. इन सबके बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिससे बिहार से कुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो सकेगी.
इन तीनों ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग रूट से किया जाएगा. हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लेकर कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसमें धनबाद-टूंडला, बरौनी-झूसी तथा किउल और प्रयागराज के बीच तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे 15 फरवरी को गाड़ी संख्या- 03697 धनबाद-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन करेगी. यह ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद से 12:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 9:00 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03698 टूंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल बनकर टूंडला से 4:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन पारस कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली, मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी.
किउल से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा किउल रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि 19 फरवरी को गाड़ी संख्या-03213 किउल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे किउल से खुलेगी जबकि रात 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या-03214 प्रयागराज जंक्शन-किउल कुंभ स्पेशल बनकर 19 फरवरी को ही रवाना होगी. यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से रात 10:35 बजे खुलेगी तथा अगले दिन दोपहर 1:00 बजे किउल पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली, मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर तथा प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी.
बरौनी से होगा इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अगले 22 फरवरी को बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 05207 बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल शाम 4:30 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 5:30 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-05208 झूसी-बरौनी कुंभ स्पेशल बनाकर झूसी से सुबह 8:00 बजे खुलेगी तथा रात 9:15 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बछवारा, विद्यापति धाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. तो अगर आप भी कुंभ की यात्रा करने वाले हैं और आपको ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही तब आप इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं.
First Published :
February 11, 2025, 19:40 IST