Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:39 IST
UP Jhansi News: चोरी की आपने कई घटनाएं देखी औऱ सुनी होंगी. चोरों की चोरी का पैटर्न पता चलने के बाद लोग सजग हो जाते हैं. ऐसे में चोर चोरी के नए तरीके तलाश लेते हैं औऱ लोगों को चूना लगा देते हैं.
चोरी की फुटेज
झांसी: आपने चोरी की कई घटनाएं देखी और सुनी होगी लेकिन, आपने कभी चटनी गिराकर चोरी करते हुए देखा है? नहीं ना! लेकिन ऐसा झांसी में हुआ है. इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की उम्र भी आपको चौंका देगी. चोरी करने वाला लगभग 14 साल का एक बच्चा है. झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के एक मैरिज गार्डन में एक चोर ने लाखों कीमत के जेवरातों से भरा बैग उड़ा दिया. बैग उड़ाने के लिए चोर ने गजब की तरकीब निकाली.
चोर ने पहले दूल्हे की बहन के कपड़ों पर चटनी गिराई. इसके बाद जैसे ही दूल्हे की बहन टेबल पर बैग रखकर अपने कपड़े साफ करने लगी उसी दौरान बच्चा चोर बड़ी सफाई से सोने के जेवरातों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.
14 साल के बच्चे ने की चोरी
चोरी करने वाले बच्चे की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बरातियों और घरातियों ने चोर की तलाश की और फिर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई. दरअसल, तारिक अजीज की शादी का कार्यक्रम 10 फरवरी को शिवाजी नगर स्थित शिव मैरिज गार्डन में चल रहा था. उस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की बहन के पास लगभग 4 लाख रुपए कीमत के जेवरातों से भरा बैग रख दिया. जब दूल्हे की बहन खाना खा रही थी तो उसी दौरान एक किशोर वहां पहुंचा और उसके कपड़ों पर सॉस चटनी गिरा दिया. इससे उसका ध्यान भटका और दूल्हे की बहन टेबल पर बैग रख कर अपने कपड़े साफ करने लगी.
पुलिस ने शुरु की खोज
इसी दौरान वह बच्चा बैग चुराकर अपने साथी के साथ नौ दो ग्यारह हो गया. उसकी पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसे परिजनों ने अब वायरल कर दिया ताकि चोर जल्द गिरफ्तार हो सके और उन्हें जेवर मिल जाए. सीओ सिटी रामबीर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:39 IST
सूट बूट में आया, कपड़े पर गिराई चटनी, झांसी में 5 लाख का जेवर कर दिया पार