Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 19:48 IST
Law College: वकालत की पढ़ाई शुरु करने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को तीन नए कॉलेजों ने आवेदन दिया है. जिसके बाद विश्विद्यालय के द्वारा उस प्रोसेस को अनुमति देते हुए यहां से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. य...और पढ़ें
तीन नए कॉलेजों में होगी वकालत की पढ़ाई शाहबाद के चार जीके के छात्रों को होगा सीधा
हाइलाइट्स
- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में तीन नए लॉ कॉलेज
- भोजपुर, रोहतास, कैमूर जिलों में नए लॉ कॉलेज
- शाहबाद के छात्रों को मिलेगा सीधा फायदा
भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई शुरू करने के लिए तीन नए कॉलेजों ने आवेदन दिया है. विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों को अनुमति दे दी है और प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ये कॉलेज भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिलों के हैं. इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय की संबंधन और नवीन पाठ्यक्रम समिति से एनओसी भी मिल गई है. विश्वविद्यालय की जांच कमेटी के भौतिक सत्यापन के बाद इन कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है. भोजपुर जिले से माता मंझारो देवी अजब दयाल सिंह विधि कॉलेज, कैमूर जिले से महाराणा प्रताप विधि कॉलेज, मोहनिया और रोहतास जिले से धर्म देव लॉ कॉलेज, रामडिहरा के प्रस्ताव को एकेडमिक, सिंडिकेट और सीनेट से मंजूरी मिल गई है.
नए शैक्षणिक सत्र में जुड़ेंगे तीन और लॉ कॉलेज
राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम इन कॉलेजों की जांच करेगी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर ही इन कॉलेजों में नामांकन होगा. कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. शंभू शरण शर्मा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में तीन और लॉ कॉलेजों में विद्यार्थियों को नामांकन लेने का मौका मिलेगा. अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए काफी अच्छा होगा. जितने अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शाहाबाद प्रक्षेत्र में खुलेंगे, जनपद के लिए उतना ही अधिक फायदा होगा. कुलपति डॉ. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संचालन पर काफी फोकस कर रहे हैं.
कैमूर जिले में खुलेगा लॉ का पहला कॉलेज
लॉ की पढ़ाई के लिए कैमूर जिले से महाराणा प्रताप विधि कॉलेज मोहनिया ने आवेदन किया है. यदि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से इस कॉलेज को सहमति मिल जाती है तो यह कैमूर जिले का पहला कॉलेज होगा जहां लॉ की पढ़ाई शुरू होगी. गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में फिलहाल तीन लॉ कॉलेज संचालित हैं. इसमें आरा स्थित महाराजा विधि कॉलेज, बक्सर का जेकेटी लॉ कॉलेज और रोहतास विधि लॉ कॉलेज सासाराम शामिल हैं. वर्तमान में दो कॉलेजों में ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्र के आलोक में नामांकन हो रहा है जबकि महाराजा विधि कॉलेज में सत्र 2019-22 के बाद से नामांकन बंद है. रोहतास विधि कॉलेज और बक्सर के लॉ कॉलेज में तीन सत्र बाद पिछले सत्र में नामांकन लिया गया है. यदि तीन अन्य लॉ कॉलेजों को भी स्वीकृति मिल जाती है तो इनकी संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.
शाहबाद के चार जिलों के छात्रों को होगा सीधा फायदा
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव रणविजय कुमार ने बताया कि तीन कॉलेजों में लॉ की मान्यता मिलने से सिर्फ भोजपुर नहीं बल्कि शाहबाद के चार जिलों के छात्रों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब बार काउंसिल की प्रक्रिया बाकी है. बार काउंसिल ही तय करेगा कि किस कॉलेज में कितनी सीटों पर नामांकन होगा. उम्मीद है कि एक कॉलेज में लगभग 200 विद्यार्थियों का नामांकन होगा.
First Published :
February 11, 2025, 19:48 IST