Last Updated:February 11, 2025, 19:52 IST
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 'उतरन' से स्टारडम पाया, लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ प्रभावित हुई. तलाक और धोखे के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने सड़...और पढ़ें
![अचानक बंद हुआ शो, तो खानी पड़ी रिक्शेवालों संग 20₹ की थाली, पति ने दिया तलाक अचानक बंद हुआ शो, तो खानी पड़ी रिक्शेवालों संग 20₹ की थाली, पति ने दिया तलाक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rashmi-Desai-1-2025-02-6d92f25bea8ed6aa23f409383a987b5a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रश्मि देसाई की उम्र 38 साल की हैं. ( फोटो साभारः इंस्टाग्राम @imrashamidesai)
हाइलाइट्स
- तलाक और धोखे के बावजूद हिम्मत नहीं हारी.
- रश्मि देसाई ने 'उतरन' से स्टारडम पाया.
- सही पार्टनर की तलाश में हैं रश्मि देसाई.
मुंबई. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज आईं और चली गईं. किसी एक्ट्रेस को शादी के वजह से काम नहीं मिल पाया, तो कोई बच्चों और फैमिली के चलते काम नहीं कर पाईं. बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो अपना स्टारडम बनाए रख पाती हैं. या फिर इंडस्ट्री में बनी रहती हैं. ऐसी एक एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं. एक समय था जब रश्मि टीवी पर राज करती थीं. ‘उतरन’ ने उन्हें स्टार बना दिया था. लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई. शादी के 4 साल बाद तलाक हो गया. बाद में जिससे प्यार हुआ वो शादीशुदा निकला. लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. साथ ही नए पार्टनर की तलाश में भी हैं.
रश्मि देसाई ने हाल में ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका शो बंद हो गया था, तब उनपर साढ़े 3 करोड़ रुपए कर्ज था. वह 4 दिनों तक सड़कों पर रहीं और अपनी ऑडी कार में सोती थीं. अपना सामान अपने मैनेजर के घर पर रखा था. फैमिली से दूर थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि वह रिक्शे वालों के साथ 20रुपए का खाना खाती थीं. इसमें कभी-कभी कंगड़ भी निकलते थे. उनके ये 4 दिन मुश्किलों भरे थे.
रश्मि देसाई के पेरेंट्स को भी लाइफ पार्टनर
रश्मि देसाई ने कहा था, “मेरा तलाक हो गया, फिर मेरे दोस्तों ने सोचा कि मैं बहुत मुश्किल हूं क्योंकि मैं ज़्यादा कुछ नहीं कहती, फिर मेरे परिवार ने सोचा कि मेरे सारे फ़ैसले ग़लत थे.” अब आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, “मेरे पेरेंट्स मेरे लाइफ पार्टनर के बारे में जानने के लिए बहुत कोशिश कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि सही व्यक्ति, सही समय पर मेरे जीवन में आएगा.”
रश्मि देसाई ने नंदीश संधू संग शादी की थी
रश्मि देसाई ने टीवी से ओटीटी की जर्नी के बारे में कहा, “मेरी जर्नी एक कहानी है क्योंकि मेरे सपने बहुत बड़े हैं. टीवी में भी मैंने कई भूमिका को तलाशा और अपने प्रदर्शन में विविधता लाने के लिए उस पर काम किया.” बता दें, रश्मि ने ‘उतरन’ के को-एक्टर नंदीश संधू संग 2014 में शादी की. साल 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया. साल 2018 में वह अरहान खान से मिलीं. साल 2019 में दोनों ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया, जहां सलमान खान ने खुलासा किया था कि अरहान शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. अरहान ने रश्मि से शादी की बात छुपा रखी थी. रश्मि ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया. वह सिंगल हैं और अब नए पार्टनर की तलाश में हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 11, 2025, 19:52 IST
अचानक बंद हुआ शो, तो खानी पड़ी रिक्शेवालों संग 20₹ की थाली, पति ने दिया तलाक