![beer, beer prices, beer price in delhi, beer price in noida, beer price in mumbai, beer price in gur](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Beer Price Hike: बीयर के शौकीनों के लिए आज एक बुरी खबर आई है। अगर आप भी बीयर पीते हैं तो अब आपको बीयर की हर बोतल या कैन के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जी हां, बीयर की कीमतों में सीधे-सीधे 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। बीयर की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू भी कर दी गई हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने एक आदेश में कहा है कि आज से पुरानी MRP वाली बीयर की बोतलों और कैन की बिक्री भी नए रेट के हिसाब से होगी। हालांकि, बीयर के कीमतों में हुई ये ताजा बढ़ोतरी सभी के लिए नहीं है।
इस राज्य सरकार ने लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला
बीयर की कीमतें सिर्फ तेलंगाना में बढ़ाई गई है। यानी तेलंगाना में बीयर खरीदने के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बताते चलें कि United Breweries ने पिछले महीने तेलंगाना बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को अपनी बीयर की सप्लाई बंद कर दी थी। कंपनी ने सप्लाई रोकने के पीछे दो वजहें बताई थीं। पहली वजह ये थी कि TGBCL ने वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर के बेसिक प्राइस में संशोधन नहीं किया था। दूसरी वजह ये थी कि कंपनी द्वारा बीयर की पिछली सप्लाई के लिए TGBCL द्वारा बकाये पैसों की पेमेंट नहीं की गई थी। इन दोनों वजहों से ही कंपनी ने तेलंगाना में अपनी बीयर की सप्लाई रोकनी पड़ी थी क्योंकि सरकार के रवैये से कंपनी को नुकसान हो रहा था।
एक साल में 6 करोड़ बॉक्स बेचती है कंपनी
बताते चलें कि United Breweries ही किंगफिशर जैसे नामी ब्रांड की बीयर बनाती है। इतना नहीं, ये भारत की सबसे बड़ी बीयर कंपनी है, जिसके पास पूरे मार्केट की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये कंपनी देशभर में एक साल में 12 बोतल वाले 6 करोड़ बॉक्स बेचती है। तेलंगाना में राज्य सरकार ही कंपनियों से शराब खरीदती है और सभी दुकानों को सप्लाई करती है। ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक तेलंगाना में बीयर की कीमत करीब 300 रुपये प्रति बॉक्स है, जबकि महाराष्ट्र में ये करीब 500 रुपये है। राज्यों के टैक्स और रिटेलर्स के मार्जिन के कारण ज्यादातर राज्यों में कंज्यूमर प्राइस 5-6 गुना ज्यादा है।