Last Updated:February 11, 2025, 20:09 IST
महिंद्रा की थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी ने प्रोडक्शन बढ़ाया है. वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है. कीमत 12.99 लाख से 13.99 लाख रुपये है.
![अभी बुक करेंगे तो 18 महीने बाद मिलेगी ये कार,फीचर्स जानेंगे तो कर डालेंगे बुक अभी बुक करेंगे तो 18 महीने बाद मिलेगी ये कार,फीचर्स जानेंगे तो कर डालेंगे बुक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Thar-Roxx-2025-02-a5172df32bcd3f2739eeeed52d9476a0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
थार रॉक्स के लिए वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा थार रॉक्स की वेटिंग 1.5 साल तक पहुंची.
- थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख से 13.99 लाख रुपये.
- थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध.
नई दिल्ली. महिंद्रा मार्केट में सॉलिड कार बनाने के लिए फेमस है. उसकी तमाम कारें काफी मजबूत और सॉलिड दिखती है, बात चाहे स्कार्पियो की हो या फिर थार की. लोग महिंद्रा की कार ऑफ रोडिंग करने के लिए ही खरीदते हैं. ऐसे में महिंद्रा की थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 की लगातार मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. कंपनी की माने तो थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि अगर आप आज इस गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो भी ये गाड़ी आपको 1.5 साल के बाद डिलीवर होगी.
कीमत
महिंद्रा के कई डीलर्स ने बताया कि “थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 पर सबसे ज्यादा वेटिंग है. ये ट्रिम पेट्रोल-मैनुअल और डीजल मैनुअल के साथ मार्केट में मौजूद है. थार रॉक्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख-13.99 लाख रुपये तक जाती है. डीलर्स के मुताबिक महिंद्रा के टॉप ट्रिम रॉक्स AX7L 4×4 वेरिएंट का डिलीवरी टाइम भी करीब 18 महीने का है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.59 लाख से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.09 लाख रुपये है. ये गाड़ी डीजल-मैनुअल और डीजल-ऑटोमैटिक के साथ मार्केट में मौजूद है.
पेट्रोल इंजन और फीचर्स
थार रॉक्स में 2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में थार रॉक्स के साथ 130 kW की पावर मिलती है, जो 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है.
डीजल इंजन
महिंद्रा की इस गाड़ी में 2.2 लीटर mHawk का डीजल इंजन मिलता है. ये कार RWD और 4×4 दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार का डीजल इंजन 128.6 kW की पावर के साथ 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 20:09 IST