Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 19:56 IST
पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप आर्ट गैलरी यानी प्रेक्षागृह में लगे कृषि उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शन करने आए प्रमंडल भर के किसानों के द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसमें स...और पढ़ें
मूली
हाइलाइट्स
- प्रदर्शनी में 6 किलो की मूली ने लोगों को आकर्षित किया.
- किसान मोहन कुमार ने 1-2 मीटर लंबी मूली उगाई.
- मूली का स्वाद सामान्य मूली जैसा ही है.
पूर्णिया:- आज तक अक्सर आपने अलग-अलग चीज देखा होगा. ऐसे में आप उसकी तारीफ और उसकी खासियत जरूर जानने का प्रयास करते होंगे. आजकल के किसान भी नई-नई खेती और नई-नई तकनीक से ज्यादा मुनाफा कमाने के साथ कुछ खास इनोवेटिव उत्पादन कर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप आर्ट गैलरी यानी प्रेक्षागृह में लगे कृषि उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शन करने आए प्रमंडल भर के किसानों के द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसमें सबसे खास किसान मोहन कुमार हैं, जिन्होंने अपने मूली का बेहतर उत्पादन और लंबा साइज का प्रदर्शन किया.
खेती से कमाया नाम
किसान के द्वारा लाये गये इस मूली की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह बिल्कुल सामान्य मूली की तरह ही स्वाद लोगों को देता है. इस मूली का उत्पादन करने में किसान को 60 दिनों का समय लगा. बेहतर बीज और अच्छी गुणवत्ता होने के कारण यह मूली बेहतर पैदावार दे रहा है. किसान मोहन कुमार कहते हैं कि लगभग एकड़ भर खेत मे मूली की खेती करते हैं.
मूली उगाने वाले किसान ने बताई सच्चाई
किसान मोहन कुमार ने कहा कि इस मेले में प्रदर्शनी के लिए लाये 3 किलो, 4 किलो, 5 किलो और 6 किलो तक के मूली हैं, जिसकी लंबाई लगभग 1 से 2 मीटर तक है. वहीं यह मूली स्टाल में लगाया गया है, जिसे देखकर लोग आकर्षित होते और सेल्फी लेते हैं और तरह-तरह की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि पढाई पूरी करने के बाद खेती को चुना और इस पर ही नई खेती का प्रयोग करते हैं.
खुदाई करना जरूरी, नहीं तो आधा गायब
हालांकि उन्होंने कहा कि सामान्य मूली को हम हाथ से ही सीधा उखाड़ लेते हैं. लेकिन इसमें मूली को उखाड़ने के लिए कुदाल की जरूरत होती है और गहराई तक खुदाई कर इस मूली को आराम से उखाड़ा जाता है, नहीं तो मूली अंदर ही टूटने का डर लगा रहता है. साथ ही साथ वह कहते हैं कि आए दिन किसान भाइयों को भी नई-नई खेती और नए-नए प्रयोग अपने खेत में जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- पाली अस्पताल में एक मरीज का आया ऐसा केस, डॉक्टर भी बोल पड़े- ’20 साल के करियर में पहली बार मामला’
अन्य लोगों ने बताई अपनी हैरानी
कृषि प्रदर्शनी मेला में देखने आए किसान और अन्य कई लोगों ने बताया कि यह किसान इस मूली का उत्पादन कर अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बना है. साथ ही साथ इस मूली को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग अपने कंधों पर हनुमान की गदा की तरह और लाठी डंडों की तरह मूली को उठाकर खूब हंसते हुए मजे भी करते देखे जा रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि इस मूली का वजन लगभग 4 किलो से 6 किलो तक का है और लंबाई तकरीबन मीटर से डेढ़ मीटर तक का है, जिसे लोग देखकर हैरान और आकर्षित दोनों महसूस कर रहे हैं.
First Published :
February 11, 2025, 19:56 IST
बाप रे बाप! इस किसान ने तो उगा दी 6 किलो की मूली, देखने वाले रह गए हैरान