Last Updated:February 11, 2025, 20:02 IST
Jobs Scam : कर्नाटक के मंगलुरु में एक महिला बैंक मैनेजर पर नई जॉब का लालच भारी पड़ गया. जॉब इंटरव्यू लिंक पर क्लिक करते ही उसके बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये से अधिक उड़ गए. आइए जानते हैं ऐसे स्कैम से कैसे बचें.
![नौकरी के चक्कर में महिला ने दे डाली प्राइवेट डिटेल, आने लगे मैसेज तो उड़े होश नौकरी के चक्कर में महिला ने दे डाली प्राइवेट डिटेल, आने लगे मैसेज तो उड़े होश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/job-scam-2025-02-c5f639d1bac5837b5cd617cd64aff35f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Jobs Scam : जॉब के चक्कर में कोई अनजान लिंक क्लिक करना भारी पड़ सकता है.
Jobs Scam : डिजिटल अरेस्ट, वर्क फ्रॉम होम या नकली पार्सल जैसे साइबर स्कैम के बारे में तो आए दिन सुनने को मिलता है. लेकिन साइबर लुटेरे अपने जाल में फंसाने की रणनीति बदलते रहते हैं. ठगों ने जॉब इंटरव्यू के जाल में फंसाकर एक महिला बैंक मैनेजर को ही तगड़ी चपत लगा दी. यह मामला कर्नाटक के मंगलुरु का है.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलुरु की रहने वाली 38 वर्षीय वसुधा गोपालकृष्ण शेनॉय बेलथांगडी में एक बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं. उनके मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आया. जिसमें “interviewshine.co.in” नाम की वेबसाइट का लिंक था. उन्हें लगा कि नई जॉब के लिए ट्राई करने का अवसर है. इस लिंक पर क्लिक करने के कुछ ही समय बाद पता चला कि उनके जीमेल अकाउंट और अमेजन एप से छेड़छाड़ की गई है. इन एप्स के जरिए स्कैमर्स ने उनके क्रेडिट कार्ड डिटेल सहित अन्य संवेदनशील जानकारियां हासिल करके लेनदेन शुरू कर दिया.
कुछ ही घंटों में उड़ा दिए 2 लाख रुपये से ऊपर
जीमेल और अमेजन एप्स से छेड़छाड़ के अगले कुछ घंटों में ही उनके फोन पर मैसेज मिले. जिससे पता चला कि स्कैमर्स ने 2,19,500 रुपये उड़ा दिए. यह रुपये बैंक कार्ड, अमेजन कार्ड और क्रेडिट कार्ड से कटे. उन्हें जब स्कैम होने का अहसास हुआ तो पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
जॉब के नाम पर साइबर स्कैम से कैसे बचें?
- अज्ञात व्यक्तियों या संस्था की तरफ से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
- अगर कोई मैसेज सही लगता है या आप उसमें रुचि है, तो भी लिंक पर क्लि करने की बजाए उस पर क्लिक न करें. पहले उनकी प्रमाणिकता जांच लें.
- अगर आपको किसी अज्ञात स्रोत से नौकरी या जॉब इंटरव्यू का लिंक मिलता है, तो कंपनी की वेबसाइट क्रास चेक करें या उनसे सीधा संपर्क करें.
- लिंक वाले अनचाहे मैसेज से सावधान रहें, खासकर वे जो नौकरी, पुरस्कार या तत्काल कार्रवाई का दावा करते हैं. वास्तविक यूआरएल देखने के लिए लिंक पर होवर भी कर सकते हैं. यह संदिग्ध लगता है तो क्लिक न करें.
- जहां तक संभव हो, एप्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एड करें. इसमें रेगुलर पासवर्ड के साथ फेस आईडी या अन्य सिक्योरिटी मेथड एड करें.
- अगर आपको लगता है कि आपने ऐसे लिंक पर क्लिक किया है, तो किसी भी अनाधिकृत लेनदेन के लिए अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर कड़ी नजर रखें. कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 20:02 IST