![सपा प्रतिनिधिमंडल ने मदनी मस्जिद का किया निरीक्षण।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) का 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुशीनगर पहुंचा। यहां समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मदनी मस्जिद स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिले के हाटा का दौरा किया। बता दें कि मस्जिद का एक हिस्सा प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं हाटा के दौरे में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल विस्तृत जानकारी जुटाएगा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक रिपोर्ट सौंपेगा।
अखिलेश यादव को सौंपेंगे रिपोर्ट
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह और पूर्व सांसद बालेश्वर यादव जैसे वरिष्ठ सपा नेता शामिल थे। यह दौरा जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा के बीच मस्जिद में विध्वंस अभियान चलाने के दो दिन बाद हुआ है। अधिकारियों ने दावा किया कि ध्वस्त किया गया ढांचा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था, जबकि मस्जिद समिति ने इस कार्रवाई को उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन बताया। बता दें कि मदनी मस्जिद को लेकर पिछले साल 18 दिसंबर को जांच शुरू हुई थी। तीन नोटिस दिए जाने के बाद भी मस्जिद पक्षकारों ने कोई जवाब नहीं दिया था। मुस्लिम पक्षकारों ने सीएम योगी के बुलडोजर पर कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए 8 फरवरी तक हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया था।
9 फरवरी को हुई कार्रवाई
समिति ने आरोप लगाया कि विध्वंस अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद हुआ। समिति ने कहा कि नौ फरवरी की सुबह बुलडोजर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के मस्जिद संरचना के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया। समिति ने अधिकारियों से जवाबदेही और मस्जिद के पुनर्निर्माण की अनुमति की मांग की है। लाल बिहारी यादव ने दावा किया कि मस्जिद कानूनी रूप से पंजीकृत भूमि पर थी। प्रशासन के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन अवैध नहीं है । लाल बिहारी यादव ने अधिकारियों पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे को विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में उठाएगी।
यह भी पढ़ें-
25 रुपये की गरम पकौड़ी मांगने पर कर दी हत्या, अब कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा; जानें पूरा मामला