Agency:पीटीआई
Last Updated:February 11, 2025, 20:06 IST
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबल और लोकल पुलिस अक्सर अभियान चलाते रहते हैं, ताकि किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके.
![कश्मीर घाटी में स्पेशल ऑपरेशन, आमलोगों के लिए बड़े ही काम की बात कश्मीर घाटी में स्पेशल ऑपरेशन, आमलोगों के लिए बड़े ही काम की बात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jammu-kashmir-police-2025-02-eb2efe1f2f5cf57477967a52167e6fb2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जम्मू-कश्मीर इन दिनो स्पेशल ड्राइव चला रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में सिम कार्ड वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मोबाइल सिम कार्ड निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार ही जारी किए जाएं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस मामले में किसी भी तरह की हीला-हवाली करने पर सिम कार्ड बेचने वालों के साथ ही ग्राहकों भी गंभीर नतीजा भुगतना पड़ सकता है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि धोखाधड़ी और मोबाइल सिम कार्ड के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने कश्मीर के कई जिलों में व्यापक सिम कार्ड वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सिम कार्ड विक्रेताओं के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. यह अभियान फिलहाल अनंतनाग, बडगाम और पुलवामा जिलों में चलाया जा रहा है और इसे घाटी के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा.
मोबाइल सिम वेरिफिकेशन
पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘यह पहल एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकना है. बढ़ती साइबर धोखाधड़ी और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि ग्राहकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि विक्रेता दूरसंचार विभाग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सिम कार्ड केवल वैध व्यक्तियों को ही जारी किए जाएं और उनके दस्तावेज पूरी तरह से सही हों.
कैदियों के पास मिले थे सिम कार्ड
जम्मू-कश्मीर में सिम कार्ड के दुरुपयोग के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं. आतंकवादियों द्वारा मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर गंभीर वारदात को अंजाम देने की घटनाएं भी सामने आई हैं. इसके अलावा साइबर ठगी से जुड़ी घटनाओं ने पुलिस की चिंताएं और बढ़ा दी हैं. बता दें कि यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है, जब हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश के कुछ जेलों में हुई छापेमारी के दौरान कई कैदियों के पास से अवैध सिम कार्ड बरामद हुए थे.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
February 11, 2025, 20:06 IST