Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 19:56 IST
Vegetable Frming Success Story: बनासकांठा के राणपुर गांव की 25 वर्षीय पीनलबेन वाधणिया पिछले पांच सालों से आधुनिक तकनीक के माध्यम से विभिन्न सब्जियों की खेती कर कम खर्च में लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं और अन्य...और पढ़ें
![खेती में दिमाग लगाया और 8वीं पास महिला ने सरकारी नौकरी वालों से ज्यादा कमा रही खेती में दिमाग लगाया और 8वीं पास महिला ने सरकारी नौकरी वालों से ज्यादा कमा रही](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/images-2025-02-11T195550.816-2025-02-db8c7a9e074b96128a633d023da11410.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
खेती की सफलता की कहानी
बनासकांठा: गुजरात का बनासकांठा जिला मुख्य रूप से खेती के बिजनेस से जुड़ा हुआ है और यहां के अधिकांश लोग अपनी सूझबूझ और आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती कर सीजन के दौरान लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अब सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी खेती में आगे बढ़कर सीजन के दौरान लाखों रुपये कमा रही हैं. आज हम ऐसी ही एक महिला किसान के बारे में बात करेंगे.
बता दें कि डिसा के राणपुर गांव की 25 वर्षीय पीनलबेन वाघणिया पिछले पांच सालों से आधुनिक तकनीक के माध्यम से विभिन्न सब्जियों की खेती कर कम खर्च में लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. जानकारी के अनुसार, डिसा के राणपुर गांव की रहने वाली पीनलबेन कंवरजी वाघणिया की उम्र मात्र 25 साल है और उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. पीनलबेन का परिवार वर्षों से खेती के बिजनेस से जुड़ा हुआ है. शुरुआत में खेती से मनचाहा लाभ न मिलने पर पीनलबेन के पिता कंवरजी ने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक की सलाह पर आधुनिक तकनीक जैसे मल्चिंग, ड्रिप और ग्रो कवर का उपयोग कर अच्छी कमाई की.
सीजन में लाखों की कमाई
कंवरजी की बेटी पीनलबेन ने खेती में कुछ नया करने की भावना से पिछले 5 सालों से अपने पिता से किराए पर जमीन लेकर आधुनिक तकनीक की मदद से मल्चिंग, ड्रिप और ग्रो कवर के माध्यम से ऑफ-सीजन में कम खर्च में खेती शुरू की और सीजन में लाखों की कमाई करने लगीं.
2.5 से 3 लाख रुपये की कमाई
पीनलबेन वाघणिया ने किराए पर ली गई 4 बीघा जमीन पर पहले 2.5 लाख रुपये के खर्च से प्याज की खेती की, जिसमें उन्हें 2.5 लाख रुपये के मुकाबले 6.2 लाख रुपये की कमाई सिर्फ एक महीने की खेती में हुई. इसके बाद उन्होंने ड्रिप, मल्चिंग और ग्रो कवर के माध्यम से 2 बीघा में फूल, गोभी और चौली की अंतर फसल कुल 70 हजार रुपये के खर्च में उगाई. इसमें फूल का उत्पादन शुरू हो चुका है, जिसमें पहले राउंड में 10 हजार रुपये की कमाई हुई है. उत्पादन अभी जारी है. गोभी का उत्पादन भी जल्द शुरू होगा और गोभी के बाद चौली का उत्पादन शुरू होगा, जिससे फूल और चौली का उत्पादन दिवाली तक जारी रहेगा. इस खेती में 70 हजार रुपये के खर्च के मुकाबले 2.5 से 3 लाख रुपये की कमाई होगी.
शुरुआत में पीनलबेन वाघणिया ने ऑफ-सीजन में फूल की खेती में अच्छी कमाई की, जिससे उन्हें तालुका स्तर का पुरस्कार मिला और भविष्य में उन्हें जिला स्तर का पुरस्कार मिलने की संभावना है. उनकी आधुनिक खेती को देखने के लिए अन्य किसान भी आ रहे हैं और यह महिला किसान अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की है, फिर भी सरकारी नौकरी करने वालों से ज्यादा घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं.
First Published :
February 11, 2025, 19:56 IST
खेती में दिमाग लगाया और 8वीं पास महिला ने सरकारी नौकरी वालों से ज्यादा कमा रही