Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 14:07 IST
Himachal Traveler mishap successful UP: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से लौटते हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की गाड़ी सुल्तानपुर में हादसे का शिकार हुई, जिसमें 15 लोग घायल हुए. घायलों को जयसिंहपुर और सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज...और पढ़ें
![रामलला के दर्शन करके काशी जा रहे हिमाचल के श्रद्धालु हादसे का शिकार, 15 घायल रामलला के दर्शन करके काशी जा रहे हिमाचल के श्रद्धालु हादसे का शिकार, 15 घायल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Shimla-Pilgrims-accident-in-Sultanpur-UP-2025-02-29d3b9a2864bbc4f6f8b1e128cfea931.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश के 15 श्रद्धालु यूपी के सुल्तानपुर में हादसे का शिकार हो गए.
हाइलाइट्स
- हिमाचल के 15 श्रद्धालु सुल्तानपुर हादसे में घायल.
- घायलों को जयसिंहपुर और सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
- रामलला के दर्शन के बाद काशी जा रहे थे श्रद्धालु.
अजीत गिरी
शिमला/सुल्तानपुर. अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे हिमाचल प्रदेश के लोगों की गाड़ी उत्तर प्रदेश में हादसे का शिका हुई है. हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. घटना के बाद घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जयसिंहपुर में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. गौरतलब है कि घटना में तीन पुरुष और 12 महिलाएं घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रहने वाले लोग ट्रेवलर गाड़ी में सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए गए थे. यहां पर दर्शन के बाद ये लोग बनारस जा रहे थे कि सुल्तानपुर जिले के बरौंसा-पापर सड़क मार्ग पर बासूपुर के पास ट्रेवलर गाड़ी पुलिया से टकराकर पलट गई और 15 श्रद्धालु घायल हो गए.
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे यह घटना पेश आई. गोसाईगंज थाने के बासूपुर गांव के पास टूरिस्ट से भरी ट्रेवलर पलट गई. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. बाद में एंबुलेंस की 102 और 108 की आठ गाड़ियों से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया.
घायलों की पहचान शिमला जिले के जेआर मुखिया, विनोद कुमार, देवेंद्र डोगरा, अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी, मत्ती देवी, केसरी देवी, प्रमिला देवी, शिल्पा, मायती देवी, वीरा देवी, उमा देवी, और सुषमा भारद्वाज के रूप में हुई है. गंभीर घायल सुषमा भारद्वाज को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर, हादसे के वक्त बस में कुल 22 लोग सवार थे. मौके पर श्रद्धालुओं ने बताया कि वे रामलला के दर्शन के बाद बनारस में काशी विश्वनाथ जा रहे थे. उधर, स्थानीय डॉ. सुरेंद्र पटेल के अनासर, सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं. उधर, हादसे की सूचना मिलते एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार जयसिंहपुर मयंक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे थे और दोनों अफसरों ने घायलों का हाल भी जाना. प्रशासन की तरफ से घायलों की पूरी मदद की जा रही है.
उधर, मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान गूरेगांव ने बताया कि मोतिगरपुर डायल 112 का सिपाही अनुज मौके पर पहुंचा और उसने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को लेकर अभद्र टिप्पणी की और विरोध करने पर उसने हाथापाई की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.
8 फरवरी को भी हुआ था हादसा
इससे पहले, आठ फरवरी को हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की ट्रेवलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. ये लोग कांगड़ा के बैजनाथ के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे. यहां पर उनकी ट्रेवलर गाड़ी खड़े ट्रक से जा भिड़ी थी.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 14:07 IST