Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 11, 2025, 14:11 IST
Godda Mela News: गोड्डा मेले में पहली बार आया सुनामी झूला लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. झूले की सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं, जिससे झूलने वाले खुद को हवा में तैरता महसूस कर रहे हैं. झूला संचालक के अनु...और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा मेला में पहली बार आया सूनामी झूला.
- झूले में 3 प्रकार के बेल्ट से सुरक्षा सुनिश्चित.
- झूले का किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति.
गोड्डा. गोड्डा के राजकीय मेला में पहली बार एक नया और अनोखा सुनामी झूला आया हुआ है. मेले में आए दर्शकों को यह खूब आकर्षित कर रहा है. मेले में आए इस झूले पर झूलने से अधिक लोग, इसे देख कर आनंद ले रहे है. इस झूले का किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. इस झूले की खासियत है कि इसमें आपको बिठाने पर सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है और इसके साथ इसमें चढ़ने के बाद आपको महसूस होगा कि आप आसमान में हवा के सहारे झूल रहे हैं. जहां इस झूले में झूलने वाले लोग भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं और पहली बार गोड्डा मेला में आए इस झूला का खूब आनंद ले रहे हैं.
वही झूला संचालक अकरम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह झूला इस मेला में पहली बार आया है. जहां मेला घूमने आए दर्शक भी इस झूला को खूब पसंद कर रहे है. जहां एक बार में 2 मिनट के राउंड में झुलाया जाता है. जिसमें गर्भवती महिलाओं, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, नशा के हालत में किसी व्यक्ति को और किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इस झूला में प्रवेश नहीं दिया जाता है.
बेल्ट से बेहतरीन सुरक्षा के इंतजाम
सुरक्षा की बात करें तो इस झूला में झूलने वाले व्यक्ति के लिए 3 प्रकार का बेल्ट लगाया जाता है.जो कि झूला के शुरू होने पर हर एक स्थिति में लोगों को सुरक्षित आनंद देता है. वहीं इस झूला में झूलने आई प्रियंका कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पहली बार इस झूला में झूलने के लिए आई है.अब तक उसने यह झूला के आनंद को रील और मोबाइल फोन में वीडियो के माध्यम से ही देखा है. और पहली बार इस झूला का वह गोड्डा में अनुभव प्राप्त करेंगी.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 11, 2025, 14:11 IST