![rohit sharma](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शानदार खेल दिखा रही है। पहले इंग्लैंड को टी20 सीरीज में भारत ने बुरी तरह से हराया और अब पहले दो वनडे मैच जीतकर इस सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा और अखिरी मैच बाकी है। अगर टीम इंडिया इसे भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसे काफी ज्यादा फायदा होगा। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम काफी आगे निकल जाएगी।
टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन
आईसीसी की टीम रैंकिंग की बात की जाए तो भारत इसमें नंबर एक पर है। उसकी रेटिंग अभी 119 की है। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उसकी रेटिंग 113 की है। वैसे तो भारत की ऑस्ट्रेलिया पर काफी ज्यादा लीड है, लेकिन इस लीड को और भी बढ़ाने का मौका टीम के पास है। अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले आखिरी मैच को भी टीम इंडिया जीत जाती है तो उसकी रेटिंग 119 से बढ़कर सीधे 120 हो जाएगी। यानी इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और अंक का फासला बढ़ जाएगा। लेकिन अगर आखिरी मैच कहीं इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही तो उसकी भारत की रेटिंग घटकर 118 हो जाएगी।
इंग्लैंड को हार के बाद होगा और भी ज्यादा नुकसान
वैसे तो भारत और इंग्लैंड के बीच रेटिंग का काफी फासला है। टीम इंडिया 119 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर अभी काबिज है, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, वहीं इंग्लैंड की टीम केवल 92 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर है। इंग्लैंड अगर आखिरी मैच जीत जाता है तो उसे फायदा होगा। उसकी रेटिंग 92 से बढ़कर 93 हो जाएगी, लेकिन अगर आखिरी मैच इंग्लैंड की टीम हारती है तो रेटिंग घटकर 91 की ही रह जाएगी। यानी आखिरी मैच का परिणाम जो भी होगा, उससे टीमों की रैंकिंग तो नहीं बदलेगी, लेकिन रेटिंग में हल्का सा बदलाव जरूर देखने के लिए मिलेगा।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग की ये रही टॉप 5 टीमें
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की रैंकिंग के बारे में तो आप जान ही चुके हैं, अब आपको जानकारी के लिए टॉप 5 में शामिल बाकी टीमों के बारे में भी बता देते हैं। पहले नंबर पर भारत, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम काबिज है। उसकी रेटिंग इस वक्त 107 की है। न्यूजीलैंड की टीम 104 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर है और साउथ अफ्रीका 101 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर है। यानी सभी टीमों की रेटिंग में इतना अंतर है कि एक मैच की हार जीत से कम से कम रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा। जल्द ही सभी टॉप की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी, उस वक्त जरूर काफी ज्यादा फेरबदल देखने के लिए मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा के पास इतिहास दोहराने का मौका, क्या फिर से होगा 2011 वाला कारनामा
अहमदाबाद का सबसे बड़ा खिलाड़ी है ये बल्लेबाज, एक बार फिर दिख सकती है धमाकेदार पारी