Last Updated:February 11, 2025, 07:29 IST
Jasprit Bumrah Fitness Updates: बेंगलुरु में जसप्रीत बुमराह के साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है जो भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर को वापस मैदान पर लाने की कोशिश कर रही है.
![क्या है 3 मेन प्लान... जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होंगे जसप्रीत बुमराह क्या है 3 मेन प्लान... जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होंगे जसप्रीत बुमराह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-20-2025-02-c28c2c6d03608bfacfc79137b912d24d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बेंगलुरु में जसप्रीत बुमराह के साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है..
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह ने एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू किया
- बुमराह की फिटनेस पर एनसीए की कोर टीम काम कर रही
- फाइनल रिपोर्ट BCCI सचिव और चयनकर्ताओं को भेजी जाएगी
नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच फिट होने के लिए उनके पास ज्यादा समय नहीं है. बुमराह पांच हफ्ते ही ‘ऑफ-लोडिंग’ पूरी कर चुके हैं, जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता.
किसी को नहीं पता ताजा रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड, एनसीए से आने वाली सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा. उत्कृष्टता केंद्र और भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े चार-पांच लोगों को छोड़कर किसी और के पास इस बुमराह के फिटनेस अपडेट्स की सटीक जानकारी नहीं है.
BCCI का खास प्लान
किसी चोटिल केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए एनसीए एक स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच, चोट की निगरानी के लिए एक फिजियो और स्किल पर काम करने के लिए एक गेंदबाजी या बल्लेबाजी कोच नियुक्त करता है जो ‘खेलने के लिए वापसी’ (आरटीपी) का भी एक हिस्सा है.
समझें 3 मेन प्लान फॉर्मूला
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज स्पोर्ट्स साइंस हेड डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं. पटेल व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. जाहिर है कि नेशनल टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है.’
अगले 24 घंटे बेहद अहम… पता चल जाएगा, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं
कब तक आएगी फाइनल रिपोर्ट?
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि बुमराह एनसीए में देसाई के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सहयोगी स्टाफ के तौर पर उनके दुबई जाने की भी उम्मीद है. अगर बुमराह को गेंदबाजी करने की अनुमति मिलती है तो उम्मीद है कि ट्रॉय कूली उन पर नजर रखेंगे और पटेल द्वारा उनकी उपलब्धता के बारे में तैयार की गई फाइनल रिपोर्ट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजी जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 07:29 IST