Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 14:01 IST
Jodhpur News: पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ अपराध है जिनपर पूरी तरह से पुलिस ने कंट्रोल करने का काम किया है. जिसमें मुख्य रूप से बात करे तो अवैध डीजल के कारोबार को कंट्रोल करने में कामयाबी मिली है...और पढ़ें
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के टीमों की कार्यप्रणाली ही कहे या फिर जोधपुर पुलिस के मुखिया पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देश और बेहतर मॉनिटरिंग ही कि शहर में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को कामयाबी मिल पाई है. इसके साथ ही बात करे तो अवैध रूप से किए जाने वाले शहर में अवैध डीजल के कारोबार को भी पूरी तरह से ध्वस्त करने का काम भी जोधपुर पुलिस की टीमों ने किया है. जो एक तरह से सबसे बडा एचिवमेंट पुलिस खाते में जाने की बात कही जा सकती है. इसी तरह एनडीपीएस एक्ट को भी गंभीरता से लेते हुए अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ भी पुलिस अंकुश लगाने का काम कर रही है.
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की जो टीमे है. उनके द्वारा विशेष रूप से इनपर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. उसी का नतीजा है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ के स्लोगन को साकार करने में पुलिस की टीमे कामयाब हो पा रही है. पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने जब पदभार संभाला था तो विशेष रूप से शहर में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे.
अवैध गतिविधियों पर लगी रोक
उसी के चलते काफी बेहतर परिणाम सामने आए है कि साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने कई बेहतर काम किए. साथ ही साथ अन्य जो अपराध जिसमें स्पा की आड में देह व्यापार चलाना,अवैध शराब का कारोबार,अवैध हुक्का बार के अलावा जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जो अपराधी है. उनके खिलाफ कार्यवाही करने का काम किया है. उसी के चलते इन अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब हो पाई है.
अवैध डीजल कारोबार पर कंट्रोल करने में कामयाबी
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ अपराध है जिनपर पूरी तरह से पुलिस ने कंट्रोल करने का काम किया है. जिसमें मुख्य रूप से बात करे तो अवैध डीजल के कारोबार को कंट्रोल करने में कामयाबी मिली है. लम्बे समय से जोधपुर में यह कारोबार चल रहा था. जो एक चैलेंज था हमारे लिए जिसको पूरी तरह से नियंत्रण करने का काम किया है. साथ ही साथ अन्य जो अपराध जिसमें स्पा की आड में देह व्यापार चलाना,अवैध शराब का कारोबार,अवैध हुक्का बार के अलावा जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जो अपराधी है उनके खिलाफ कार्यवाही करने का काम किया है उसी के चलते इन अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब हो पाई है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 14:01 IST