Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 20:55 IST
Ayodhya existent assemblage today: प्रयागराज में देश-विदेश के लोग पहुंच रहे हैं. ये सभी लोग महाकुंभ मेला घूमने और संगम स्नान करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
![अयोध्या में आ गई इतनी भीड़, स्कूली बच्चों के लिए तुरंत लेना पड़ा ये फैसला अयोध्या में आ गई इतनी भीड़, स्कूली बच्चों के लिए तुरंत लेना पड़ा ये फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969033_cropped_10022025_194858_cropped_02012025_162854_im_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राम भक्त
अयोध्या: देश भर के लोग महाकुंभ मेला और संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. संगम स्नान के लिए प्रयागराज के लिए निकले लोग उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं. लोग अयोध्या से लेकर चित्रकूट, बनारस और मिर्जापुर के विंध्याचल तक घूमने जा रहे हैं. इससे इन सभी जगहों पर काफी भीड़ लग रही है. अयोध्या में तो राम मंदिर के कारण और भी ज्यादा भीड़ पहुंच रही है.
विभिन्न शहरों में पहुंचने वाली इस भीड़ का असर उन शहरों के लोकल लोगों और स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है. अयोध्या में साकेत पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे से लेकर लता मंगेशकर चौक राम मंदिर गेट तक पूरी नगरी श्रद्धालुओं से भरी पड़ी है. दोनों तरफ रास्ते पर बैरीकेटिंग लगी हुई है. इससे अयोध्यावासी और स्कूलों जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने अयोध्या धाम के सभी बोर्ड की स्कूलों को क्लास 12 तक बंद कर दिया है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा.
हालांकि, आपको बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु करोड़ की संख्या में स्नान कर रहे हैं. स्नान कर श्रद्धालु सीधे प्रयागराज से अयोध्या और काशी जा रहे हैं. आलम यह है कि नेशनल हाईवे तक लोगों की भरे हुए हैं. इसी वजह से अयोध्या जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक इंटर तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के संगम स्नान के बाद लाखों की संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचेने की उम्मीद है. अयोध्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान करेंगे और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 20:55 IST
अयोध्या में आ गई इतनी भीड़, स्कूली बच्चों के लिए तुरंत लेना पड़ा ये फैसला