Last Updated:February 10, 2025, 20:49 IST
अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां फ्लाइट अटेंडेंट ने एक यात्री पर बीच आसमान में घूंसों की बारिश कर दी है. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है और सारे लोग उस अधेड़ उम्र ...और पढ़ें
![प्लेन में आया अधेड़ उम्र का शख्स, यात्री पर बरसाने लगा घूंसे, देखें Video प्लेन में आया अधेड़ उम्र का शख्स, यात्री पर बरसाने लगा घूंसे, देखें Video](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Flight-1-2025-02-4e69ad2ddec1bdfe55ed3d3dc4abfff6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्री पर हमला हुआ.
- फ्लाइट अटेंडेंट ने यात्री को काबू में करने के लिए घूंसे मारे.
- आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर भविष्य की उड़ानों से प्रतिबंधित किया गया.
अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह फ्लाइट ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया से पोर्टलैंड, ओरेगन जा रही है. तभी विमान में अधेड़ उम्र के एक फ्लाइट अटेंडेंट ने एक यात्री पर घूंसों का बरसात कर दी. इस मारपीट की वजह से फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा, लेकिन विमान में सवार सभी लोग उस फ्लाइट अटेंडेंट पर नाराज होने की जगह उसकी तारीफ ही करते पाए गए.
दरअसल यह घटना 2 फरवरी की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और अलास्का एयरलाइंस ने उसे भविष्य की उड़ानों से प्रतिबंधित कर दिया है.
Alaska Airlines Flight 2221 incidental Oakland, CA 2/1/2024 ~10:35 americium pic.twitter.com/ND7g1YqUVz
— chad_bro_chill_17 (@walterizzle) February 1, 2025
फ्लाइट अटेंडेंट को उठाना पड़ा सख्त कदम
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सवार एक पुरुष यात्री ने अचानक सामने बैठी महिला यात्री के बाल पकड़ लिए. वीडियो में सुना जा सकता है कि कोई चिल्लाकर कह रहा है, ‘उसके बाल छोड़ो!’.
जब यात्री ने महिला के बाल छोड़ने से इनकार कर दिया, तो फ्लाइट अटेंडेंट ने उसकी गर्दन और धड़ पर कई बार प्रहार किया. इसके बाद, फ्लाइट अटेंडेंट ने अन्य यात्रियों से मदद मांगी और एक और फिर ‘मजबूत पुरुष यात्री’ को बुलाया ताकि आरोपी को काबू किया जा सके.
इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी पहले से अजीब व्यवहार कर रहा था, अजीब बातें कह रहा था और सीट पर आगे-पीछे झूल रहा था. हमले के बाद, फ्लाइट को ऑकलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लाया गया, जहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद, फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को अन्य उड़ानों में समायोजित किया गया.
पीड़ित महिला ने क्या बता
पीड़ित महिला ने इस घटना को ‘भयावह अनुभव’ बताते हुए कहा, ‘मेरे बाल किसी के रास्ते में नहीं थे कि कोई उन्हें पकड़ने के लिए उकसाया जाए.’ महिला ने बताया कि आरोपी पहले अपना सिर सीट पर मार रहा था और बेहोश होकर फिर होश में आ रहा था. उन्होंने आगे कहा, ‘उसने मेरे बाल जड़ों से पकड़ लिए थे. अगर मैं झुकती, तो वह मेरे बाल उखाड़ सकता था. मुझे डर था कि वह मेरे सिर पर मुक्का मार सकता है. मैं फ्लाइट अटेंडेंट और उन यात्रियों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी मदद की.’
अलास्का एयरलाइंस ने भी इस घटना की पुष्टि की और अपने क्रू मेंबर्स की तेजी से उठाए गए कदमों की सराहना की. एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी क्रू टीम ने इस खतरनाक स्थिति को जल्दी संभाला और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, जब तक कि कानून प्रवर्तन की मदद नहीं पहुंची.’
एयरलाइन ने यह भी घोषणा की कि आरोपी यात्री को अलास्का एयरलाइंस और उसकी क्षेत्रीय कैरियर हॉराइजन एयर से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 20:49 IST
प्लेन में आया अधेड़ उम्र का शख्स, यात्री पर बरसाने लगा घूंसे, देखें Video