Last Updated:February 10, 2025, 20:49 IST
JAC Board Exam 2025 : झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 कल से शुरू हो रही है. इसमें सात लाख से अधिक बच्चे शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है.
![झारखंड मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, JAC की गाइडलाइन पढ़ लें छात्र झारखंड मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, JAC की गाइडलाइन पढ़ लें छात्र](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jac-board-exam-2025-02-4787ba57f414c288dae75e3e45e33c52.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JAC Board Exam 2025 : झारखंड बोर्ड परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी.
रांची. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च को संपन्न होंगी. मैट्रिक की परीक्षा सुबह की पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और इंटर की दोपहर की पाली में 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी.
बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की है. ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो. इस बार की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
सात लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 7,83,711 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसमें से ए चार लाख 33 हजार 866 छात्र मैट्रिक के और 3 लाख 49 हजार 825 छात्र इंटरमीडिएट के हैं. 2024 की तुलना में मैट्रिक में 12,208 और इंटर में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही होगा फोन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही फोन होगा. अन्य कोई भी केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है.
Location :
Ranchi,Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 10, 2025, 20:49 IST