![आज का अंक ज्योतिष](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Numerology 10 February 2025: आज माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और रविवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज शाम 7 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 26 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 53 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज तिल द्वादशी है। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आपका मन अध्यात्म में लगेगा, आप किसी बुक को पढ़ने में रुचि दिखाएंगे।
- मूलांक 2- आज आप किसी बर्थडे पार्टी में जाएंगे, जहां आपकी मुलाकात अन्य रिश्तेदारों से होगी।
- मूलांक 3- आज आप जमीन या मकान खरीदने का मन बनायेंगे, यह विचार आप खुद तक ही सीमित रखेंगे।
- मूलांक 4- आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिलेगा, जिसकी आप सामर्थ्य के अनुसार मदद करेंगे।
- मूलांक 5- ऑफिस के कलीग आपके काम में सपोर्ट करेंगे, जिससे आपका काम जल्दी पूरा हो जाएगा।
- मूलांक 6- आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर कर लें।
- मूलांक 7- परिवार को जोड़कर चलने से आपकी भूमिका बड़ी हो जाएगी, परिवार में लोग आपको पसंद करेंगे।
- मूलांक 8- कला जगत से जुड़े लोगों को उनके बेहतर कार्यों की वजह से सम्मान मिलेगा।
- मूलांक 9-आपके घर में किसी खास आयोजन के कारण खर्च बढ़ेगा, दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-