Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 10, 2025, 06:36 IST
Deli NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर का मौसम बदलने वाला है. दिन बेहद गर्म होने जा रहे हैं. दिन के वक्त धूप की चटक तेज होगी. धूप के तेवर तीखे होंगे जिस वजह से लोगों को दिन के वक्त गर्मी का एहसास होगा.
दिल्ली में आज से चढ़ेगा तापमान
हाइलाइट्स
- दिल्ली में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.
- दिल्ली-एनसीआर में दिन के वक्त गर्मी बढ़ेगी.
- 16 फरवरी तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ा अपडेट है. दिल्ली एनसीआर के लोग अब कंबल रजाई को पैक करना शुरू कर दें और जैकेट स्वेटर को भी पहनना अब भूल जाइए. क्योंकि दिल्ली में आज से तापमान बढ़ने जा रहा है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा जोकि सबसे अधिक है. 28 डिग्री अधिकतम तापमान होने का मतलब है आज का दिन बेहद गर्म होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे एनसीआर में आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहेगा.
वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का भी अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पूरे एनसीआर में अब 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवाओं का असर आज से कम होने जा रहा है. फिलहाल 16 फरवरी तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, हालांकि रात के वक्त हल्का कोहरा दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में रह सकता है. रात का तापमान कम होने की वजह से रात के वक्त लोगों को भी सर्दी का अहसास होते रहेगा, लेकिन दिन बेहद गर्म होने जा रहे हैं. दिन के वक्त धूप चटक तेज होगी. धूप के तेवर तीखे होंगे जिस वजह से लोगों को दिन के वक्त गर्मी का एहसास होगा. दिल्ली एनसीआर के मौसम में पल पल बदलाव हो रहा है. जिसकी निगरानी मौसम विभाग कर रहा है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में 16 फरवरी तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
शहर | तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) | AQI |
दिल्ली | 28/10 | 305 |
नोएडा | 27/12 | 146 |
गाजियाबाद | 26/11 | 155 |
गुड़गांव | 27/11 | 152 |
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 06:36 IST