Agency:भाषा
Last Updated:February 10, 2025, 20:40 IST
नांदेड़ में खालिस्तानी आतंकी रिंदा पर गोलीबारी कराने का संदेह है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है. रिंदा पाकिस्तान में सक्रिय है.
![बाइक सवार ने की कार पर फायरिंग, एक शख्स की मौत, आतंकी रिंदा पर पुलिस का शक बाइक सवार ने की कार पर फायरिंग, एक शख्स की मौत, आतंकी रिंदा पर पुलिस का शक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Nanded-shooting-2025-02-60e8850b56afdd0ce07a86ea8045422f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नांदेड़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- नांदेड़ में गोलीबारी, एक की मौत, एक घायल.
- खालिस्तानी आतंकी रिंदा का हाथ होने का शक.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी.
मुंबई. महाराष्ट्र के नांदेड़ में शूटआउट की घटना से सनसनी फैल गई है. खबरों में बताया गया कि 4 लोगों ने एक कार पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 2 लोग घायल हो गए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि नांदेड़ फायरिंग में फरार खालिस्तानी आतंकी हरबिंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का हाथ हो सकता है. पुलिस इस फायरिंग में खालिस्तानी एंगल की भी जांच कर रही है. जिन दो लोगों पर फायरिंग हुई है, उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक घायल शख्स भी गैंगस्टर है और कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आया है. घायल शख्स रिंदा के भाई के हत्याकांड का दोषी है. पुलिस को शक है कि आतंकी रिंदा ने अपने भाई का बदला लेने के लिए इस फायरिंग को अंजाम दिलवाया है. पुलिस हर एंगल में जांच कर रही है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक रिंदा फिलहाल पाकिस्तान में है और खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम कर रहा है.
अमानतुल्लाह खान ने अब क्या किया? AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव जीतते ही आई नई मुसीबत
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को एक गुरुद्वारे के बाहर बाइक सवार एक शख्स ने फायरिंग की. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक पैरोल पर बाहर आया हत्या का आरोपी माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ितों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की मौत गई है. जांच जारी रहने तक घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 10, 2025, 20:40 IST