Last Updated:February 10, 2025, 20:28 IST
Haryana BJP Infighting : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पार्टी ने शो कॉज नोटिस जारी किया है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में तीन दिन के अंदर अनिल विज से जवाब म...और पढ़ें
![मंत्री अनिल विज को BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब मंत्री अनिल विज को BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Breaking-News-2025-02-259041e93ae4009c49802f48a6810a8a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मंत्री अनिल विज को जारी किया शो कॉज नोटिस...
चंडीगढ़. हरियाणा बीजेपी ने मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है. विज पिछले कुछ दिन से लगातार CM नायब सैनी और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. विज ने बड़ौली का तो इस्तीफा ही मांग लिया था. सीएम पर भी लगातार निशाने साधते हुए यहां तक कह दिया था कि ‘हमारे मुख्यमंत्री जब से CM बने हैं तब से उड़नखटोले पर ही हैंं.’ अब प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
नोटिस में लिखा है, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह गंभीर आरोप हैं. पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के भी खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी. चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए, इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें.’
First Published :
February 10, 2025, 20:28 IST