Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 20:40 IST
Tomato Farmer Azamgarh : समय के साथ विज्ञान और किसान दोनों हमजोली हो गए हैं. तकनीकी की मदद से किसान भाई अब खेती-किसानी में नए और क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं. व्यावसायिक खेती की ओर किसान तेजी से बढ़े हैं.
टमाटर की फसल
हाइलाइट्स
- मनोहर सिंह टमाटर की खेती से कमा रहे लाखों.
- 1 एकड़ में हर सीजन में मोटा मुनाफा.
- 20 क्विंटल प्रतिदिन हो रहा उत्पादन.
आजमगढ़. समय के साथ हो रहे तकनीकी विकास ने खेती-किसानी को बदलकर रख दिया है. विज्ञान और किसान दोनों हमजोली हो गए हैं. तकनीक का इस्तेमाल करते हुए किसान अब अपनी खेती में नए और बेहतर बदलाव ला रहे हैं. यही कारण है कि किसान अब पारंपरिक खेती के इतर व्यावसायिक खेती में अपना हाथ आजमा रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. आजमगढ़ के प्रगृतिशील किसान राम मनोहर सिंह तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टमाटर की व्यावसायिक खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.
6 से 7 फीट के पौधे
आजमगढ़ के अजमतगढ़ ब्लॉक के मेघाई खास गांव के रहने वाले राम मनोहर सिंह एक एकड़ में टमाटर की फसल लगाते हैं, जो हर सीजन में उन्हें मोटा मुनाफा कमा कर देती है. वे बांस और तार के सहारे 6 से 7 फीट तक की ऊंचाई वाले लतादार टमाटर के पौधे लगाकर खेती कर रहे हैं. मनोहर सिंह हर साल नवंबर में टमाटर के पौधों को खेतों में लगाते हैं और अप्रैल तक उसके फल विकसित होकर मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं.
20 क्विंटल प्रतिदिन बिक्री
किसान राम मनोहर सिंह लोकल 18 से कहते हैं कि इस तरह की खेती का आइडिया उनके मित्र से मिला. शुरुआत में वे छोटी जोत में इन फसलों को बोया करते थे और अच्छा परिणाम मिलने के बाद उन्होंने अपनी खेती के दायरे को बढ़कर एक एकड़ से अधिक कर दिया है. मनोहर सिंह हर साल नवंबर के महीने में टमाटर की फसल अपने खेतों में लगाते हैं और मई आते-आते लगभग 20 क्विंटल प्रतिदिन टमाटर बिकने लगते हैं. उनके टमाटर आजमगढ़ की बेलईसा मंडी से लेकर गोरखपुर के बड़हलगंज की मंडियों तक जाते हैं.
2 लाख का खर्च
मनोहर सिंह के अनुसार, एक बार टमाटर की फसल को खेतों में लगाने में 2 लाख का खर्च आता है. सीजन आने पर मार्केट में अगर अच्छा रेट मिल गया तो इस फसल से उन्हें 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. इस खेती की मदद से उन्होंने गांव के 10 से 12 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया है, जो उनके खेतों में साल के लगभग 300 दिन काम करते हैं. मनोहर सिंह को टमाटर की इस खेती में आजमगढ़ के उद्यान विभाग से भी काफी मदद मिली है. सिंचाई आदि की व्यवस्था करने में भी उद्यान विभाग की योजनाएं लाभकारी रही हैं.
Location :
Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 20:40 IST
दोस्त से मिला आइडिया, आजमगढ़ का किसान छह महीने में काम रहा 12 लाख