Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 20:29 IST
Mid Day Meal: भागलपुर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रोटीन युक्त मिडडे मील मिलेगा. जिलाधिकारी और आत्मा के बीच मशरूम शामिल करने पर बातचीत चल रही है. बच्चों के खान पान और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन को लेकर इसपर...और पढ़ें
छात्रा
हाइलाइट्स
- भागलपुर के सरकारी स्कूलों में मिलेगा प्रोटीनयुक्त मिडडे मील
- मिडडे मील में मशरूम शामिल करने पर जिलाधिकारी और आत्मा की बातचीत
- मशरूम से बच्चों को प्रोटीन और महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
भागलपुर. अब भागलपुर जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी फौलादी बन सकेंगे. मिड डे मिल योजना के अंतर्गत अब छात्रों को प्रोटीनयुक्त भोजन मिलेगा. इसके लिए जिलाधिकारी और आत्मा के बीच बातचीत चल रही है, ताकि महिलाओं द्वारा उगाया गया न्यूट्रिशन युक्त भोजन बच्चों को मिल सके. जिलाधिकारी शिक्षा विभाग और आत्मा के साथ इस पर बैठक कर निर्णय लेंगे. इससे कुपोषण में भी कमी आएगी.
बच्चों को मिड डे मील में मिलेगा मशरूम
आत्मा के निदेशक प्रभात सिंह ने जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के सामने प्रस्ताव रखा कि अगर बच्चों के भोजन में मशरूम शामिल किया जाए, तो महिलाओं का मशरूम आसानी से बिक जाएगा. इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन. जिलाधिकारी ने आत्मा को निर्देश दिया है कि इसका डिटेल तैयार किया जाए, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा.
खत्म होगी मशरूम के बाजार की किल्लत
उन्होंने कहा कि अगर बजट के अनुसार मशरूम उपलब्ध हो जाता है, तो बच्चों को मशरूम जरूर दिया जाएगा. इससे मशरूम के बाजार की किल्लत खत्म हो जाएगी. मशरूम उत्पादन करने वाली महिला स्वर्णसंध्या भारती बताती हैं कि मशरूम उत्पादन से ज्यादा परेशानी उसकी मार्केटिंग में होती है. अगर मार्केटिंग की समस्या खत्म हो जाए तो और भी महिलाएं इस रोजगार से जुड़ जाएंगी.
सेहत के लिए बहुत लाभदायक है मशरूम
बीएयू की डाइटीशियन अनिता कुमारी बताती हैं कि मशरूम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो शरीर को मजबूत बनाने के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की यह पहल सराहनीय है. अगर बच्चों को शुरू से प्रोटीन युक्त भोजन मिले, तो वे कुपोषित नहीं होंगे. जिले के कहलगांव, सबौर समेत अन्य जगहों पर मशरूम का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, लेकिन उसकी मार्केटिंग एक बड़ी समस्या है. अगर सरकारी तौर पर कुछ किया जाए, तो महिलाएं इस रोजगार से अधिक जुड़ पाएंगी. मशरूम काफी मुनाफेदार खेती में से एक है.
Location :
Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 20:29 IST