![Representative Image](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
उत्तर प्रदेश के इटावा में रिटायर्ड सीएमओ के बेटे ने बहन और तीन साल की मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाई ने बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया। घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में महेरा चुंगी के पास हुई। आरोपी ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उसकी बहन, भांजी और जीजा को गोली लगी। बहम और भांजी की मौत हो गई, लेकिन जीजा के हाथ में गोली लगी है। आरोपी के जीजा को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, उनकी बेटी और पत्नी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सीएमओ ने घर बेटी के नाम पर कर दिया था। इससे नाखुश भाई ने हत्या कर दी।
क्या है मामला?
पूर्व सीएमओ एलएस चौहान फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के महेरा चुंगी चौराहे के पास रहते हैं। उनकी 40 साल की बेटी ज्योति और तीन साल की नातिन ताशू भी रहती थी। घटना वाले दिन ज्योति का पति राहुल भी आया हुआ था। राहुल लखनऊ का रहने वाला है और वह एडवोकेट है। पूर्व सीएमओ का बेटा हर्षवर्धन भी इसी मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार रात नौ बजे फायरिंग की आवाज सुनकर पूर्व सीएमओ दूसरी मंजिल से नीचे आए तो देखा कि उनकी बेटी और नातिन फर्श में पड़े हैं। गोली लगने से दोनों का खून बह रहा था। पूर्व सीएमओ ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दामाद राहुल के भी हाथ में गोली लगी, लेकिन उनकी जान बच गई।
क्यों हुआ विवाद?
पुलिस ने बताया कि पूर्व सीएमओ ने 25 बीघा जमीन और एक मकान बेटी के नाम पर कर दिया था। इससे आरोपी हर्षवर्धन काफी नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने अपनी बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया और जीजा पर भी गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
(इटावा से मोहम्मद फारिक की रिपोर्ट)