Last Updated:February 09, 2025, 11:27 IST
Chhau Dance Jharkhand: झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की खास छऊ नृत्य कला बहुत ही खास प्रस्तुती है, जहां कलाकार अपनी नृत्य कला से हिंदू माइथोलॉजी के किस्से बयां करते हैं. इस नृत्य में मुखौटे और विशेष परिधान होत...और पढ़ें
छऊ नृत्य के कलाकार
हजारीबाग. झारखंड के ज्यादातर सरकारी कार्यक्रमों में छऊ नृत्य की प्रस्तुति की परंपरा रही है. छऊ नृत्य झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की एक खास नृत्य कला है. इस पारंपरिक नृत्य में मुखौटे और विशेष परिधान पहनकर हिंदू माइथोलॉजी से जुड़े किस्सों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है. झारखंड के सरायकेला जिले में यह नृत्य किया जाता है, जबकि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले को छऊ नृत्य के कलाकारों का हब माना जाता है.
यह ऐसा नृत्य है जिसमें नृत्य समाप्ति के बाद भी लोग उन मुखौटों के पीछे के कलाकारों को नहीं पहचान पाते हैं. अधिकांश कलाकारों का जीवन मुखौटे के पीछे ही बीत जाता है. लेकिन फिर भी ये कलाकार पूरी ऊर्जा के साथ अपने नृत्य को प्रस्तुत करते हैं. हजारीबाग जिले में ज्यादातर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आकर छऊ के कलाकार अपने नृत्य को प्रस्तुत करते हैं.
पुरुलिया से हजारीबाग अपने नृत्य को प्रस्तुत करने आए देवाशीष दास कहते हैं कि वह न्यू स्टार छऊ डांस ग्रुप के सदस्य हैं. पुरुलिया जिले में 200 से अधिक ऐसी डांस ग्रुप हैं, जो छऊ नृत्य की प्रस्तुति देती हैं. ये लोग पूरे भारत में जाकर अपनी इस खास कला को प्रस्तुत करते हैं. छऊ नृत्य एक ऐसा नृत्य है, जिसे काफी ऊर्जा के साथ किया जाता है.
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा बुकिंग 15 अगस्त, 26 जनवरी, दुर्गा पूजा या सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मिलती है. इसके अलावा छऊ नृत्य के कलाकार अधिकांश समय खेती-बाड़ी का काम करते हैं. इस नृत्य को अधिकांश लोग बचपन से ही नदियों के किनारे सीखते हैं, क्योंकि नदी के किनारे चोट लगने की संभावना कम होती है. वे नृत्य के माध्यम से हिंदू माइथोलॉजी के प्रकरणों को प्रस्तुत करते हैं और इसके लिए कई प्रकार के मुखौटे और परिधान इस्तेमाल किए जाते हैं.
किसी भी एक माइथोलॉजी को प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय स्तर पर 30 से 35 कलाकार भाग लेते हैं, जबकि दूसरे जिलों के कार्यक्रमों में 20 कलाकार प्रस्तुति देते हैं. इसमें संगीत से लेकर नृत्य के कलाकार शामिल होते हैं. अगर कोई हजारीबाग जिले में कार्यक्रम के दौरान उन्हें बुलाना चाहता हैं, तो पूरे नृत्य का खर्च 30 से 40 हजार रुपये के बीच आता है. बुकिंग के लिए उनकी वेबसाइट www.Puruliachhau.com या नंबर 9614304603 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 09, 2025, 11:27 IST