![दिल्ली एनसीआर का मौसम](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड कम होने लगी है। बसंत पंचमी के बाद से अब तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।
अगले दो दिन भी नहीं रहेगी खास ठंड
अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 12 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। इन दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में कोई खास ठंड नहीं पड़ने वाली है।
जानिए कैसा है दिल्ली का प्रदूषण?
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता, जो पिछले दो दिनों से 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार शाम 4 बजे 227 ('खराब') दर्ज किया गया, जो शनिवार को इसी समय दर्ज किए गए 152 ('मध्यम') से काफी अधिक है। 39 निगरानी स्टेशनों में से 38 के डेटा से संकेत मिलता है कि PM2.5 के स्तर पर था।