Last Updated:February 10, 2025, 21:52 IST
दिल्ली पुलिस ने बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार, 2 बच्चे रेस्क्यू। गिरोह में 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल, फरीदाबाद में सक्रिय।
![3 औरतें,1 मर्द, भीड़भाड़ के इलाके में डालते थे डेरा, बिन बच्चों वालों की... 3 औरतें,1 मर्द, भीड़भाड़ के इलाके में डालते थे डेरा, बिन बच्चों वालों की...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Child-trafficking-Delhi-Police-2025-02-719023b5ce896dbc9d94d096064fe47b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़ किया.
- गिरोह में 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल.
- 2 बच्चे रेस्क्यू, 4 आरोपी गिरफ्तार.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले एक चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो बच्चे रेस्क्यू कराए हैं. ये गैंग मासूम बच्चों की खरीद- फरोख्त करता था. रेलवे यूनिट ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसमें 3 औरतें और एक मर्द शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज में दुधमुंहे बच्चे को चुराती हुई महिला दिखाई दी थी. जॉइंट CP विजय सिंह के मुताबिक जनवरी 2025 मे एक 4 साल की बच्च्ची की किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था.
जॉइंट CP विजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में आरती नाम की एक औरत बच्चे को ले जाते हुए दिखी थी और ऑटो मे बैठकर बदरपुर इलाके मे गई थी. इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला 4 जुलाई 2024 को भी इस तरह का मामला दर्ज हुआ था और उस दौरान भी आरती ही सीसीटीवी फुटेज मे दिखी थी. 31 जुलाई 2024 को भी बच्चा चोरी का मामला दर्ज हुआ था. हालांकि ये 4 साल का बच्चा बदरपुर इलाके मे लावारिस हालात मे मिल गया था.
पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की और उसके बयान पर आरती और उसके पति सूरज को गिरफ्तार किया. फिर इनकी निशानदेही पर निम्मी और डॉक्टर प्रिया नाम की महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इनकी मोडस ऑपरेंडी में भीड़भाड़ वाले इलाके से बच्चो को गायब करना शामिल था. डॉक्टर प्रिया का IVF क्लीनिक है.
‘शीशमहल’ होगा खंड-खंड? बीजेपी के सीनियर लीडर ने LG को लिखा खत, मची सियासी खलबली
डॉक्टर प्रिया बिन बच्चों वाले दंपतियों को बच्चा दिलवाती थी, जिसका अमाउंट 35 हजार से 2 लाख तक होता था. वहीं निम्मी फर्जी वकील बनकर डॉक्यूमेंट बनवाती थी. सूरज ऐसे बच्चों को लेने वालों से पैसों की डील करता था और आरती बच्चे चुराती थी. इन लोगों की गिरफ्तारी से 3 केसों का खुलासा हुआ है और 2 बच्चे रिकवर हुए हैं. इस गिरोह का वर्किंग एरिया फरीदाबाद था. वहां से बच्चो की डिमांड होती थी और वहीं बच्चो की सप्लाई होती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 21:52 IST