![बीजापुर में मारे गए 31 नकस्ली](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया था। जहां पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, उस जगह के वीडियो सामने आए हैं। बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में पेड़ों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
पेड़ों पर गोलियों के निशान
जंगल में जहां पर नक्सली अपना ठिकाना बनाए हुए थे, सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद वहां आग लगने के बाद सारा समान जल गया है। खाना बनाने वाले बर्तन भी बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर-बैनर बनाने के लिए नक्सली जो सामान प्रयोग करते थे, वह भी सब पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। पेड़ों पर कई गोलियों के निशान देखे गए जो कि मुठभेड़ के दौरान के हैं।
मारे गए नक्सलियों में 5 पर था लाखों का इनाम
मारे गए 31 नक्सलियों में से 5 की पहचान खूंखार कैडर के रूप में की गई है, जिन पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से 24 हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
मारे गए नक्सलियों में 11 महिलाएं
बीजापुर के मद्देड़ और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षाबलों ने रविवार को एक पहाड़ी पर हुई भीषण मुठभेड़ में 11 महिलाओं सहित 31 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हुए हैं तथा दो अन्य घायल हो गए।
ऐसे बनाया गया नक्सलिों को मारने का प्लान
अधिकारियों ने कहा कि बीजापुर के फरसेगढ़-मद्देड़ थाना क्षेत्र में तेलंगाना राज्य समिति के स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य बंडी प्रकाश, भास्कर तथा नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सात फरवरी को राज्य पुलिस की इकाइयों जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवानों को अभियान में रवाना किया गया था।
नक्सली कर्मा के पर था 8 लाख रुपए का इनाम
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि मारे गए 31 नक्सलियों में से पांच की पहचान कर ली गई है। शेष की पहचान की कोशिश की जा रही है। सुंदरराज ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए जिन पांच नक्सलियों की पहचान की गई है उनमें डिवीजन कमेटी सदस्य हुंगा कर्मा, प्लाटून कमांडर मंगु हेमला, एरिया कमेटी सदस्य सुभाष ओयाम, सन्नू और पार्टी सदस्य रमेश शमिल है। पुलिस ने कहा कि नक्सली कर्मा के सिर पर 8 लाख रुपए, हेमला, सुभाष और सन्नू के सर पर 5-5 लाख रुपए तथा नक्सली रमेश के सिर पर दो लाख रुपये का इनाम था।