अकेलेपन से परेशान लड़की ने किया गजब का काम, जुटाए 1 लाख लोग, कमा लिए ₹5 करोड़

5 hours ago 1

Last Updated:February 11, 2025, 14:24 IST

निकोला गनबी और जेसन इलिफ ने अकेलेपन की समस्या से निपटने के लिए 'Cliq' ऐप लॉन्च किया, जो साझा रुचियों के जरिए असली मुलाकातों को बढ़ावा देता है। ऐप ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई है।

अकेलेपन से परेशान लड़की ने किया गजब का काम, जुटाए 1 लाख लोग, कमा लिए ₹5 करोड़

निकोला गनबी 30 साल की हैं.

हाइलाइट्स

  • निकोला गनबी ने 'Cliq' ऐप लॉन्च किया।
  • Cliq ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई।
  • ऐप के दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।

नई दिल्ली. 700 करोड़ लोगों से ज्यादा की इस दुनिया में भी लोग अकेले हो सकते हैं यह मानना मुश्किल है लेकिन आज के शहरों की सच्चाई यही है. भारत छोड़िए विदेशों में भी यह समस्या चरम पर है. लंदन जैसी व्यस्त जगह में रहने वाली निकोला गनबी ने जब इस समस्या का सामना किया तो उन्होंने हाथ पर हाथ रखकर बैठने की बजाय एक बड़ा कदम उठाने की ठानी. महामारी के बाद जब वे अपने पार्टनर जेसन इलिफ के साथ 2021 में ऑस्ट्रेलिया से लंदन शिफ्ट हुईं, तो उन्हें उम्मीद थी कि वे एक मज़बूत सोशल नेटवर्क का हिस्सा बनेंगी. लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग थी.

CNBC पर प्रकाशित उनकी कहानी में गनबी ने बताया है कि उन्होंने नए लोगों से मिलने के लिए कई तरीके आजमाए—नेटवर्किंग इवेंट्स, Bumble BFF जैसे ऐप्स और Facebook ग्रुप्स. लेकिन या तो ये बहुत औपचारिक लगे या फिर असली कनेक्शन बनाने में नाकाम रहे. तब उन्हें अहसास हुआ कि यह सिर्फ उनकी समस्या नहीं है, बल्कि एक व्यापक मुद्दा है. इसी विचार ने उन्हें और इलिफ को एक नए प्लेटफॉर्म के निर्माण की ओर प्रेरित किया, जिससे लोग ऑफलाइन मिल सकें और असली दोस्त बना सकें.

ये भी पढ़ें- रतन टाटा की संपत्ति संभालेंगे उनके भाई-बहन! होने जा रहा है यह बदलाव

यूं शुरू हुआ ‘Cliq’
गनबी और इलिफ ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए एक App Agency से संपर्क किया और शुरुआती मॉडल तैयार किया. इसे यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच टेस्ट करने के बाद, फरवरी 2023 में Cliq लॉन्च कर दिया गया. यह पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बिल्कुल अलग है. Cliq का उद्देश्य केवल स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग कराना नहीं, बल्कि साझा रुचियों के जरिए असली मुलाकात कराना है. इस ऐप के ज़रिए यूजर running, reading, fittingness और faith-based ग्रुप्स जैसी अलग-अलग कम्युनिटीज़ का हिस्सा बन सकते हैं और नए लोगों से मिल सकते हैं. गनबी कहती हैं, “हमारा मकसद लोगों को सहज तरीके से मिलाने का है. आज जब स्क्रीन टाइम बढ़ता जा रहा है, हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिए जो असल जिंदगी में मिलने को बढ़ावा दे.”

story of nicola gunby who built cliq retired  of boredom raised 5 crore rupees successful  funding

निकोला गनबी (इंस्टाग्राम)

क्या सच में अकेले हो रहे हैं लोग?
आज की डिजिटल दुनिया में कनेक्टिविटी बढ़ने के बावजूद अकेलापन एक गंभीर समस्या बन चुका है. Gallup Global Loneliness Poll 2023 के मुताबिक, हर पांच में से एक व्यक्ति ने माना कि वह दिन का काफी समय अकेलापन महसूस करता है. अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने अपनी रिपोर्ट “Our Epidemic of Loneliness and Isolation” में इसे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बताया. उन्होंने Oprah Podcast में कहा कि रिश्ते बनाना, सेवा करना और समुदायों से जुड़ना अकेलेपन को कम करने के सबसे अच्छे तरीके हैं. गनबी मानती हैं कि सोशल मीडिया ने इस समस्या को और बढ़ाया है. “हम अपने फोन पर दोस्तों और इन्फ्लुएंसर्स की लाइफ अपडेट्स देखते हैं, लेकिन असल में उनसे मिलते नहीं हैं. हमें लगता है कि हम कनेक्टेड हैं, लेकिन यह सिर्फ सतही जुड़ाव है,” वे कहती हैं.

कैसे अलग है ‘Cliq’?
आज के समय में ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लोगों को जोड़ने के बजाय सिर्फ कंटेंट दिखाने में लगे हैं. Cliq इस गैप को भरने की कोशिश कर रहा है. गनबी के मुताबिक, “पहले सोशल नेटवर्किंग का मतलब रिश्ते बनाना था, जैसे पुराने समय का फेसबुक. लेकिन अब इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ कंटेंट देखा जाता है. हम स्क्रॉल कर रहे हैं, लेकिन किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं.” Cliq लोगों को पहले ऑनलाइन जोड़ता है, फिर ऑफलाइन मिलने के लिए प्रेरित करता है. यह कॉन्सेप्ट खासकर इंट्रोवर्ट्स के लिए मददगार है, क्योंकि यहां बातचीत की शुरुआत करने के लिए एक कॉमन इंटरेस्ट होता है.

तेजी से बढ़ रहा है ‘Cliq’
लॉन्च के बाद से Cliq ने अब तक £528,900 (करीब $6.46 लाख) की फंडिंग जुटाई है. यह भारतीय करेंसी में 5 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. यूके के अलावा, यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और बाली में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गनबी के अनुसार, Cliq सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो असली रिश्तों को फिर से जीवंत करने के लिए बना है. एक ऐसे समय में जब अकेलापन बढ़ता जा रहा है, यह ऐप लोगों को डिजिटल कनेक्शन से आगे बढ़ाकर असली ज़िंदगी में मिलने का मौका दे रहा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 11, 2025, 14:24 IST

homebusiness

अकेलेपन से परेशान लड़की ने किया गजब का काम, जुटाए 1 लाख लोग, कमा लिए ₹5 करोड़

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article