Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 19:33 IST
Ground Report : वाराणसी में माघ पूर्णिमा के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. पहले से ही बड़ी संख्या में भक्त काशी पहुंच चुके हैं. जिससे घाटों से लेकर मंदिरों तक लंबी कतारें ल...और पढ़ें
काशी में हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़
हाइलाइट्स
- काशी में माघ पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालुओं की संभावना.
- जीआरपी जवान वृद्ध और दिव्यांगों की मदद कर रहे हैं.
- 10 दिनों में 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हर तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. सड़कें,घाट, मंदिर, रेलवे स्टेशन सब हाउसफुल है. काशी में माघ पूर्णिमा से पहले हर तरफ मिनी कुंभ का नजारा दिखाई दे रहा है. मंगलवार की सुबह शहर के ह्रदय स्थल गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ दिखाई दी. अनुमान है माघ पूर्णिमा पर करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालु काशी में होंगे.
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आ रही है. स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर हजारों लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इसमें कुछ संगमनगरी प्रयागराज तो कुछ अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस भीड़ के बीच जीआरपी पुलिस भी देवदूत बनकर सामने आई है.
देवदूत बने जीआरपी के जवान
जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह के अगुवाई में टीम वृद्ध और दिव्यांगों की मदद कर रही है. इसके साथ ही जवान सुरक्षा व्यवस्था भी संभाल रहे हैं. देवदूत रूप में जीआरपी की ये तस्वीरें हर किसी को भा रही है. Local-18 से बातचीत में हेमंत सिंह ने बताया कि वो लोग लगातार प्लेटफॉर्म पर गस्त कर भीड़ मैनेजमेंट में जुटे हुए हैं. इसके अलावा श्रद्धाभाव से वो श्रद्धालुओं की सेवा और मदद भी कर रहे हैं.
10 दिनों में 50 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वहीं इन तमाम व्यवस्थाओं से काशी आने वाले पर्यटक भी काफी खुश हैं और वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दे रहे हैं. इस भीड़ के बीच काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड भी कायम हो रहा है. करीब 10 दिनों में 50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन किया है. यह संख्या सावन के महीने में होने वाली भीड़ से कई गुना ज्यादा है.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 19:33 IST
काशी में सड़कें ,घाट, स्टेशन सब फुल,'मिनी कुंभ' में देवदूत बने GRP के जवान!