Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 14:23 IST
राज्य सरकार द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना के तहत आवेदक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सूचीबद्ध संस्था में प...और पढ़ें
![फ्री में करना चाहते है पढ़ाई तो अनुप्रति योजना के लिए यहां करें आवेदन फ्री में करना चाहते है पढ़ाई तो अनुप्रति योजना के लिए यहां करें आवेदन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969863_cropped_11022025_112401_220sm744603_watermark_1102_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग
हाइलाइट्स
- 15 फरवरी तक बढ़ी अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि
- केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
- चयनित छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग और शुल्क का भुगतान करेगी सरकार
उदयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 फरवरी 2025 कर दी गई है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने यह निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें. अब छात्रों के पास आवेदन करने के लिए केवल चार दिन शेष हैं. यदि किसी छात्र ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो उन्हें जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.
योजना का उद्देश्य और लाभ
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य प्रदेश के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है. इस योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. सरकार इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान कर रही है, ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफल हो सकें.
किन परीक्षाओं की होती है कोचिंग?
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है. आईआईटी-जेईई और एनईईटी (इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं), यूपीएससी और आरपीएससी (सिविल सेवा परीक्षाएं), एसएससी, बैंकिंग और रेलवे परीक्षाएं, आरईईटी और अन्य शिक्षक भर्ती परीक्षाएं, सीएलएटी और अन्य लॉ एंट्रेंस टेस्ट कॉमर्स और मैनेजमेंट से जुड़ी परीक्षाएं
कैसे करें आवेदन?
विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की पूर्व निर्धारित तिथि 1 से 10 फरवरी 2025 थी, जिसे अब 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी निम्न प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
1. एसएसओ पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करें
2. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आइकन पर क्लिक करें
3. आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करें
4. आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करें
महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थियों को पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। चयनित छात्रों को कोचिंग शुल्क का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच कर लें।
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
राज्य सरकार का यह प्रयास आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी होने के कारण इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 14:23 IST