Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 14:26 IST
Government Grant Vegetables Cultivation : सब्जियों की खेती कर रहे या करने के बारे में सोच रहे किसान भाइयों के लिए सरकार आगे आई है. इस योजना का फायदा उठाकर कोई भी मालामाल हो सकता है.
Horticulture serviceman giving accusation astir subsidy
हाइलाइट्स
- साग-भाजी की खेती पर प्रति हेक्टेयर अनुदान.
- मसाले की खेती 16 हजार प्रति हेक्टेयर की मदद.
- up.harticular.in पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
मऊ. किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. देश की जीडीपी में इनका बड़ा योगदान तो है ही, ग्रामीण क्षेत्रों में ये बड़े पैमाने पर रोजगार क्रिएट करते हैं. सरकार भी अन्नदाताओं का ख्याल रखती रहती है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. देश में किसानों की बड़ी संख्या साग-भाजी उगाती है. कई किसान मसालों की खेती भी करते हैं. साग-भाजी और मसालों की खेती कर रहे या करने के बारे में सोच रहे किसान भाइयों के लिए सरकार आगे आई है. अगर आप भी साग-भाजी और मसाले की खेती करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
ये विभाग दे रहा बढ़ावा
इस योजना में सरकार साग-भाजी और मसाले की खेती करने के लिए अनुदान दे रही है. यदि आप भी साग-भाजी और मसाले की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस योजना को अपनाकर मालामाल हो सकते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता कहते हैं कि भारत की पहचान सब्जी की परंपरागत खेती करने वाले देश की है. यहां शाकाहारी खाने की बड़ी मांग है. इसी को देखते हुए उद्यान विभाग इस प्रयास में जुटा है कि प्रदेश के साथ प्रत्येक जनपद में सब्जी की खेती का क्षेत्रफल बढ़ता रहे. मऊ का उद्यान विभाग जिले में 300 हेक्टेयर प्याज, 45 हेक्टेयर लहसुन और मसाले की खेती को बढ़ावा दे रहा है.
इतना मिलेगा पैसा
उद्यान विभाग 125 हेक्टेयर में शिमला मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, गोभी, टमाटर और मिर्च की खेती करवा रहा है. अगर आप भी साग-भाजी और मसाले की खेती करना चाहते हैं तो सरकार 24 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दे रही है. मसाले की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 16 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. बस शर्त है कि इनकी खेती ऐसी भूमि में होनी चाहिए जहां जल निकासी सही हो, बलुई दोमट मिट्टी हो, जल भराव न हो और मिट्टी ऊसर न हो. किसान भाई up.harticular.in पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
Location :
Mau,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 14:26 IST
सरकार कर रही साग-भाजी उगाने वालों की आर्थिक मदद, ऐसे पाएं लाभ