Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 14:29 IST
अगर आप होम, कार, बच्चों की पढाई के लिए शिक्षा, पर्सनल या पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पावर यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.
घर खरीदारों और रियल एस्टेट निवेशकों को काफी सस्ते रेट पर होम लोन मिलेगा
कुंदन कुमार/गया. अगर आप होम लोन, कार लोन, बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा लोन, पर्सनल लोन या पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पावर यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक लोगों को रियायती ब्याज दर पर लोन दे रहा है. घर खरीदारों और रियल एस्टेट निवेशकों को काफी सस्ते रेट पर होम लोन मिल रहा है.
होम लोन का लाभ लेने वालों को 8.4 % सालाना ब्याज दर पर लोन मिलेगा. इसी तरह, अगर कोई कार लोन लेना चाहता है तो इसका ब्याज दर होम लोन के मुकाबले 8.70 % से शुरू होता है. इसके अलावा, यदि कोई पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोन लेना चाहता है, तो उसे महज 7% सालाना ब्याज पर लोन मिलेगा. इसके अलावे पर्सनल लोन पर 11.40% ब्याज देना होगा जबकि शिक्षा लोन पर 8.20% ब्याज देना होगा.
ऐसे करें संपर्क…..
पीएनबी मंडल प्रमुख गया सर्कल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025 में प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स, वित्तीय विशेषज्ञों और इच्छुक घर खरीदारों को एक छत के नीचे लाने का उद्देश्य है. इससे मकानों के स्वामित्व को अधिक सुलभ, किफायती और सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए आप pnbindia.in या निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं. पीएम सुर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट तक के लिए किसी कागजात की जरूरत नहीं होगी और इसमें अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.
72 घंटे के भीतर मिलेगी मंजूरी…
उन्होनें बताया कि होम लोन लेने वाले इच्छुक व्यक्ति के पास टाइटल डीड, म्यूटेशन, करेंट रशीद, एस्टिमीट, अप्रूव्ड मैप और आईटीआर फाइल होना आवश्यक है. वहीं, सोलर योजना में 3 किलोवाट तक के लिए कोई कागजात देने की जरूरत नहीं है. इससे अधिक लगाने पर आईटीआर की आवश्यकता होगी. उन्होनें बताया कि पीएनबी सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. हम लोगों ने गया के पांच बिल्डरों को अप्रूव किया है और इनके 20 से अधिक प्रोजेक्ट अप्रूव्ड हैं. इन प्रोजेक्ट्स में आप फ्लैट बुक करते हैं, तो 72 घंटे के अंदर लोन सैंक्शन हो जाएगी.
First Published :
February 11, 2025, 14:29 IST