Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 14:26 IST
मध्य चीन में एक व्यक्ति हार्ट अटैक से बेहोश हो गया और होश में आने पर पहली बात कही, 'मुझे काम पर जाना है.' डॉक्टर्स के समझाने पर वह अस्पताल जाने को तैयार हुआ. इस घटना ने चीन में बढ़ती बेरोजगारी और ओवरटाइम से जुड...और पढ़ें
![हार्ट अटैक के बाद दिखने लगे यमराज! होश में आने पर शख्स ने ये कहकर किया हैरान हार्ट अटैक के बाद दिखने लगे यमराज! होश में आने पर शख्स ने ये कहकर किया हैरान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/cpr-china-2025-02-cbbf1e7038425af39ddda4522669141d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चीन में हार्टअटैक के बाद शख्स जब होश में आया तो उसने ऑफिस जाने की डिमांड की. (Reuters)
हाइलाइट्स
- हार्ट अटैक के बाद होश में आने पर शख्स ने ऑफिस जाने की बात कही
- डॉक्टर्स के समझाने पर व्यक्ति अस्पताल जाने को तैयार हुआ
- चीन में बढ़ती बेरोजगारी और ओवरटाइम पर चर्चा छिड़ी
वॉशिंगटन: हार्ट अटैक के बाद अगर कोई इंसान होश में आए तो क्या करेगा? संभव है कि वह अपने परिवार के बारे में पूछेगा, अस्पताल जाएगा या फिर ईश्वर को नए जीवन के लिए धन्यवाद देगा. लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हार्ट अटैक के बाद होश में आने पर शख्स सीधे अपने ऑफिस की ओर भागा. मामला मध्य चीन का है, जहां एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना चार फरवरी को हुई थी, जो आठ दिन के स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों का आखिरी दिन था. हुनान प्रांत के चांग्शा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए लाइन में खड़ा एक व्यक्ति अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने तुरंत उसकी मदद की. जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया उसकी उम्र 40 वर्ष है. करीब 20 मिनट बाद यह शख्स होश में आया. लेकिन उसने होश में आते ही कुछ ऐसा कहा, जिससे हर कोई हैरान रह गया. उस शख्स ने कहा, ‘मुझे बुलेट ट्रेन पकड़कर काम पर जाना है.’ इस शख्स ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया.
अस्पताल जाने को हुए तैयार
मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने उन्हें समझाया कि गिरने पर उन्हें चोट लगी हो सकती है, ऐसे में अस्पताल में जांच करवाना बेहद जरूरी है. इसके बाद वह शख्स अस्पताल जाने को तैयार हो गया. चीन में बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस शख्स की कहानी ने इंटरनेट यूजर्स का दिल छू लिया. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे, होश में आने के बाद सबसे पहले उसे पैसे कमाने की चिंता हुई. यह भावुक कर देने वाला पल है.’ दूसरे ने लिखा, ‘वह अकेले नहीं है. हममें से ज्यादातर लोग घर के लोन से लेकर बच्चों की शिक्षा तक का बोझ उठाते हैं. यह किसी के लिए भी आसान नहीं है.’
चीन में बढ़ी बेरोजगारी
हाल के वर्षों में चीन में बेरोजगारी दर उच्च स्तर पर बनी हुई है. नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार पिछले साल नवंबर में 16 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए बेरोजगारी दर 16.1 फीसदी थी, जो अक्टूबर में 17.1 फीसदी थी. चीन में अत्यधिक ओवरटाइम के कारण अचानक मौत के मामले अक्सर सुर्खियों में आते हैं. साल 2022 में एक 30 वर्षीय आईटी इंजीनियर की जिम में अचानक मौत हो गई थी. वह अपनी गर्भवती पत्नी और 2700 डॉलर प्रति महीने के लोन के साथ पीछे छोड़ गए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 14:26 IST