Last Updated:February 11, 2025, 14:25 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @timeoutdubai पर दुबई से जुड़े रोचक पोस्ट शेयर किए जाते हैं. कई पोस्ट दुबई के अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से जुड़े भी होते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट दुबई के स्लॉ रेस्टोरेंट से जुड़ा हाल ही में पोस्ट किया...और पढ़ें
![वैलेंटाइन्स डे के दिन मुफ्त में बर्गर खिलाएगा ये रेस्टोरेंट! वैलेंटाइन्स डे के दिन मुफ्त में बर्गर खिलाएगा ये रेस्टोरेंट!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/burger-restaurant-dubai-2025-02-5e958a99dd00f94a4787f1c0c0326a9c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुबई के रेस्टोरेंट में मुफ्त के बर्गर को लेकर एक ऑफर है. (फोटो: Instagram/@timeoutdubai)
वैलेंटाइन्स डे नजदीक है और इस मौके पर प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को प्यार का प्रदर्शन अलग-अलग तरह से करते हैं. कोई पार्टनर को कहीं घुमाने ले जाता है तो कोई उन्हें महंगे गिफ्ट देता है. कुछ लोग वैलेंटाइन्स डे के दिन अपने क्रश को प्रपोज करते हैं, वहीं कुछ लोग अपने पुराने प्यार को याद कर के आंसू बहाते हैं. ऐसे लोगों के लिए दुबई के एक रेस्टोरेंट ने गजब का ऑफर दिया है. इस रेस्टोरेंट में लोगों को मुफ्त का बर्गर वैलेंटाइन्स डे के दिन मिलेगा, बस उन्हें एक काम करना पड़ेगा….और यकीन मानिए, ये काम कर के उनके दिल को बहुत सुकून मिलेगा!
इंस्टाग्राम अकाउंट @timeoutdubai पर दुबई से जुड़े रोचक पोस्ट शेयर किए जाते हैं. कई पोस्ट दुबई के अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से जुड़े भी होते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट दुबई के स्लॉ रेस्टोरेंट से जुड़ा हाल ही में पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में बताया गया कि वैलेंटाइन्स डे वाले दिन ये रेस्टोरेंट लोगों को मुफ्त में बर्गर देगा. पर आपको एक जरूरी काम करना पड़ेगा.
रेस्टोरेंट देगा मुफ्त का बर्गर
दरअसल, ये फ्री बर्गर उन लोगों को मिलेगा, जो अपने एक्स पार्टनर, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, की फोटो को रेस्टोरेंट में आकर उसे श्रेड करेंगे, यानी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटेंगे. बहुत से लोग टॉक्सिक रिलेशनशिप में होते हैं. वो अपने पार्टनर से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें छोड़ना पड़ता है. पर उसके बावजूद वो उन्हें भुला नहीं पाते. ऐसे लोगों के लिए रेस्टोरेंट की ये एक्टिविटी काफी सुकून दिलाने वाली हो सकती है, क्योंकि लोग गुस्से में अपने एक्स-पार्टनर की फोटो को जरूर काट देंगे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो अपने एक्स-पार्टनर की फोटो को कभी सुरक्षित नहीं रखेगी. एक ने कहा कि वो बर्गर के पैसे दे देगी, पर उस व्यक्ति की फोटो को स्कैन करने के पैसे नहीं देगी. एक ने कहा कि अगर किसी के 3 एक्स-पार्टनर हों, तो क्या 3 बर्गर मिलेंगे?
First Published :
February 11, 2025, 14:25 IST
वैलेंटाइन्स डे के दिन मुफ्त में बर्गर खिलाएगा ये रेस्टोरेंट!