सड़क पर महाजाम का जाल, भक्तों से पट गई अयोध्या-काशी, अफसरों के छूटे पसीने

5 hours ago 1

Last Updated:February 11, 2025, 14:24 IST

Kashi and Ayodhya Live News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है. माघ पूर्णिमा का पांचवा स्नान 12 फरवरी को होगा. इसकी वजह से महाकुंभ के बाद काशी, अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देख...और पढ़ें

सड़क पर महाजाम का जाल, भक्तों से पट गई अयोध्या-काशी, अफसरों के छूटे पसीने

महाकुंभ से लगा जगह-जगह जाम.

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन जारी है.
  • काशी और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़.
  • सीएम योगी ने भीड़ प्रबंधन के लिए बैठक की.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है. माघ पूर्णिमा का पांचवा स्नान 12 फरवरी को होगा. इसकी वजह से महाकुंभ के बाद काशी, अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला है. महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते पर भयंकर जाम लगा हुआ है. आलम ये है कि लोग कई-कई घंटे तक सड़कों पर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद महाकुंभ में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है. पिछले तीन दिनों से सड़कों पर भयंकर जाम देखने को मिला है. इसके बावजूद लोगों का स्नान करने का सिलसिला बंद नही हुआ है. लोग घंटों तक जाम में फंसे हुए है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने की नई व्यवस्थाएं
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नई व्यवस्थाएं की हैं. कई क्षेत्रों में व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में दर्शन करने के लिये कूच कर रहे हैं. इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गई है.

Mahakumbh, kumbh mela, ayodhya, kashi, postulation   jam, Prayagraj, Magh Purnima, Kashi, Maha Kumbh Mela, Kashi and Ayodhya Live News, Kashi Live News, Ayodhya news, uttar pradesh, uttar pradesh  news, uttar pradesh latest news, praygraj news, jam successful  kumbh, postulation   successful  ayodhya news, postulation   update

सीएम योगी ने की बड़ी बैठक
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखकर सीएम योगी ने एक बड़ी बैठक की है जिसमें महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. योगी सरकार ने आधिकारियों को निर्देश दिए है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो जिसके लिए उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की है. उत्तरप्रदेश के 28 पीसीएस अफसरों को स्पेशल ड्यूटी के लिए तैनात किया है.

50 लाख से ज्यादा ने डुबकी लगाई
माघी पूर्णिमा से पहले संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह 8 बजे तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. इसी के साथ ही संगम में 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. योगी सरकार ने पूरे महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया था, लेकिन यह आंकड़ा 30 दिन में ही पार हो गया है.

महाकुंभ के अंदर जाम
महाकुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से शहर से लेकर महाकुंभ के अंदर जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है. श्रद्धालुओं में इस कदर आस्था है कि कई किलोमीटर पैदल ही वह महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. श्रद्धालु हर हर गंगे हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं.

Mahakumbh, kumbh mela, ayodhya, kashi, postulation   jam, Prayagraj, Magh Purnima, Kashi, Maha Kumbh Mela, Kashi and Ayodhya Live News, Kashi Live News, Ayodhya news, uttar pradesh, uttar pradesh news, uttar pradesh latest news, praygraj news, jam successful  kumbh, postulation   successful  ayodhya news, postulation   update

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
वहीं, माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके तहत मेला क्षेत्र में आज सुबह 4 बजे से वाहनों की इंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. जबकि शहर क्षेत्र में शाम 4:00 से नो व्हीकल जोन रहेगा. हालांकि इस ट्रैफिक एडवाइजरी में आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है.

अयोध्या में लगा ‘भक्तों का कुंभ’
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से काशी और प्रभु राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी आ रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन से सारी व्यवस्थाएं लगातार टूट रही वहीं प्रतिबंधों के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है. अयोध्या की ऐसी स्थिति है कि नेशनल हाईवे से लेकर राम मंदिर गेट, हनुमानगढ़ी समेत अयोध्या के पौराणिक मठ -मंदिरों में लगभग 3 किलोमीटर लंबी लंबी लाइन लगी है.

kumbh postulation   quality    unrecorded  update

श्रद्धालु लंबी लाइनों में लगकर अयोध्या के मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं. तो वहीं अयोध्या बॉर्डर पर लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है. चाहे अयोध्या से रायबरेली रोड हो या फिर अयोध्या से प्रयागराज का रोड हो, अयोध्या आने वाले चारों तरफ की सड़कों पर लंबी-लंबी गाड़ियों की कतार नजर आ रही है. रविवार को भी अयोध्या में बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं का आगमन हुआ. रामनगरी को जोड़ने वाले प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर, गोंडा व अंबेडकरनगर हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों को कुछ देर तक रोक देना पड़ा. सर्वाधिक भीड़ प्रयागराज व रायबरेली हाईवे से अयोध्या आ रही है.

काशी हाउसफुल
महाकुंभ से काशी पहुंची भक्तों की भीड़ से इस वक्त काशी हाउसफुल है. भक्तों के प्रबल जन प्रवाह के बीच मंदिर से घाट तक गलियों से सड़कों तक हर ओर सिर्फ आस्था का जन सैलाब ही नजर आ रहा है. घाटों से गलियों तक दर्शनार्थियों की लगातार अटूट कतार बनी हुई है. ललिता घाट की ओर जाने वाली लाइन अहिल्या घाट तक पहुंच गई है. मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों और गलियों में दो किलोमीटर पहले से ही दो लाइन लगी हुई है. हर और सिर्फ भीड़ नजर आ रही है. सीएम योगी खुद इस वक्त कमान संभाले हुए हैं. सीएम के निर्देश पर वाराणसी की पुलिस इस वक्त ग्राउंड जीरो पर है. पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर के साथ सभी आईपीएस इस वक्त भीड़ मैनेजमेंट में जुटे हुए हैं.

Location :

Allahabad,Uttar Pradesh

First Published :

February 11, 2025, 14:24 IST

homeuttar-pradesh

सड़क पर महाजाम का जाल, भक्तों से पट गई अयोध्या-काशी, अफसरों के छूटे पसीने

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article