Last Updated:February 11, 2025, 14:23 IST
Prayagraj Maha Kumbh Mela stampede fishy Detained : सूत्रों के अनुसार, पुलिस को शक है कि इस संदिग्ध के साथ कुछ अन्य लोग भी कश्मीर से प्रयागराज पहुंचे थे और मौनी अमावस्या की रात संगम में मौजूद थे.
![महाकुंभ भगदड़ केस का कश्मीर कनेक्शन? ATS ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया महाकुंभ भगदड़ केस का कश्मीर कनेक्शन? ATS ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Prayagraj-Maha-Kumbh-stampede-case-UP-Police-ATS-detained-Kashmir-Resident-suspect-recover-data-from-WiFi-dongle-2025-02-ea3ecdb3d9233363ba6e8e4d95553b38.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिरासत में लिया गया शख्स कश्मीर का रहने वाला है.
प्रयागराज (डीएस यादव) : महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन हुई भगदड़ के मामले में यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस को इस मामले में कश्मीर एंगल मिला है. इस शख्स को कौशांबी जिले से पकड़ा गया है. यह कश्मीर का रहने वाला है. पुलिस इससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है.
ATS ने इस संदिग्ध को कौशांबी जिले के सकाढा मोड़ से पकड़ा और इससे हिरासत में लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है. भगदड़ के दिन संदिग्ध ने अपने वाईफाई डोंगल के माध्यम से इंटरनेट कॉल की थी, जो इस घटना की जांच को और भी पेचीदा बना रही है. इस संदिग्ध के साथ कुछ अन्य लोग भी कश्मीर से प्रयागराज पहुंचे थे और मौनी अमावस्या की रात संगम में मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति और उसके साथी कई इंटरनेट कॉल्स करने के लिए वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल कर रहे थे. इन कॉल्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये कॉल्स साजिश से संबंधित हो सकते हैं, जिससे भगदड़ जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया हो.
स्थानीय पुलिस और ATS की टीम ने संदिग्ध के खिलाफ पूछताछ शुरू कर दी है. उन्हें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस व्यक्ति का इस भगदड़ में क्या वाकई हाथ था और क्या वह किसी बड़े साजिश का हिस्सा था? अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है. संभवत: इस केस में जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 14:23 IST
महाकुंभ भगदड़ केस का कश्मीर कनेक्शन? ATS ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया