Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 07:54 IST
Gold Silver Rate Today 11 February: देशभर में आज (11 फरवरी) को सोने की आसमानी उड़ान जारी है, जिसके साथ चांदी के भाव में भी रुक-रुककर बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब अगर आप भी सोने की खरीदी का मन बना रहे है तो फटाफट ...और पढ़ें
![रिकॉर्ड 86 हजार पर पहुंचा साने का भाव, चांदी में हल्की... रिकॉर्ड 86 हजार पर पहुंचा साने का भाव, चांदी में हल्की...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969382_cropped_11022025_043121_cropped_03022025_065921_im_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतीकात्मक फोटो | Representative Image
हाइलाइट्स
- सोना 86 हजार प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
- भोपाल में 24 कैरेट सोना 85,340 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- चांदी 95,670 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
Gold-Silver Price 11 February: इंडियन गोल्ड मार्केट में हाल के कुछ दिनों हलचल काफी बढ़ गई है, जिसके पीछे आम बजट के बाद से ही लगातार बढ़ रहे सोने और चांदी के भाव को वजह माना जा रहा है. झीलों के शहर भोपाल में आज मंगलवार (11 फरवरी) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की कीमत 78,220 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन 77,880 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा राजधानी भोपाल में आज 24 कैरेट के दाम 85,340 रुपए पहुंच गए है, जो बीते दिन 84,960 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. सोना पिछले कई दिनों से 7वें आसमान पर चढ़ा हुआ है. वहीं राजधानी भोपाल में आज सफेद चमकदार चांदी बाजार खुलने तक 95,670 रुपए पर कारोबार कर रही है, जो बीते दिन 95,580 रुपए प्रति किलो थी.
सोना पहली बार 86 हजार पार
अब बात करें तो देशभर में रिकॉर्ड पहली बार राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम आज 86 हजार पार हो गए है, वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3400 रुपए तक बढ़े है और अभी थमने का नाम नही ले रहे है. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक बढ़त दिखी है, 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रन में 86,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 85,020 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं नई दिल्ली में आज चांदी की चमक में बढ़त दर्ज हुई है और यह धातु प्रति किलो 95,750 रुपए पर बिक रही है, जो बीते दिन 95,650 रुपए पर बिक रही थी.
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
इस साल सोने के भाव तोड़ेंगे रिकॉर्ड
देश-दुनिया में पिछले एक महीने में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिका के अमेरिकन फेडरल रिजर्व ने अपने नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद से मार्केट तेज है. इस फैसले के बाद से ही सोने-चांदी के दामों में खासा असर देखने को मिल रहा है और इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही भारतीय आम बजट के बाद से अस्थिरता और बढ़ गई है. अब अगर आप गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना 95 हजार पार कर सकता है.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 07:54 IST
Bhopal Gold Rate : रिकॉर्ड 86 हजार पर पहुंचा साने का भाव, चांदी में हल्की...