Last Updated:February 11, 2025, 13:59 IST
रणवीर Allahbadia को सोशल मीडिया में बड़ा चेहरा बनाने वालों एक बड़ा धड़ा क्रिकेटर्स का रहा है. यजुवेंद्र चहल से शुरु हुआ सिलसिला युवराज सिंह,शिखर धवन, के एल राहुल और अभी हाल में सुरेश रैना इस कड़ी में जुड़े है. ...और पढ़ें
![रणवीर Allahbadia को फेमस बनाने में पांच क्रिकेटर्स का बड़ा रोल रणवीर Allahbadia को फेमस बनाने में पांच क्रिकेटर्स का बड़ा रोल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ranveer-cricket-2025-02-565036da6bdfcad7a8f70fe8e5a219fc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रणवीर Allahbadia कैसे हुए क्रिकेटर्स के बीच इतने लोकप्रिय ?
हाइलाइट्स
- रणवीर Allahbadia के शो में क्रिकेटर्स ने बढ़ाई लोकप्रियता.
- युवराज सिंह के इंटरव्यू ने रणवीर को बनाया स्टार.
- अब शायद ही कोई क्रिकेटर रणवीर के शो में जाएगा.
नई दिल्ली. शोहरत और पैसा इंसान के दिमाग को कैसे खराब करता है इसके उदाहरण से किताबें भरी पड़ी है. अक्सर ये बात क्रिकेटर्स पर बहुत लागू होते आपने सुना भी होगा और देखा भी होगा पर क्रिकेटर्स की वजह से किसी का दिमाग खराब हो जाए और वो अपने आपको वो संस्था समझने लगे जहां पर आना हर किसी के लिए स्टेट्स सिंबल बन जाए तो फिर वहीं होगा जो हो रहा है.
सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से लोकप्रिय हुए एक प्लेटफॉर्म पर पहले फिल्म स्टार की बहुतायत देखी जाती थी पर जबसे क्रिकेटरेस ने इस प्लेटफॉर्म पर जाना शुरु किया इस शो की पापुलेरिटी आसमान छूने लगी. हालात ऐसे बन गए कि जो क्रिकेटर्स बिना पैसे के कहीं पर नहीं रखते थे वो वहां फ्री में जाने को तैयार नजर आए बस यहीं से रणवीर Allahbadia की कहानी में बड़ी ट्विस्ट आया.
चहल से चर्चा के साथ हुई शुरुआत
फिल्मी लोगों के लिए रणवीर Allahbadia का प्लेटफॉर्म पहले ही बड़ी बन चुका था पर शायद वो जानता था कि बिना क्रिकेटर्स के आए उसके शो पर चार चांद नहींं लेगेंगे. रणवीर इलाहाबादिया ने युजवेंद्र चहल को जुलाई 2023 में आमंत्रित किया था. चहल ने डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट तक आने पर बात की. इस इंटरव्यू को अब तक लगभग 25 लाख बार देखा जा चुका है. एक क्रिकेटर के साथ इतना अच्छा रिसपांस देखकर उसने कुछ बड़े नामों को एप्रोच किया. इससे पहले के एल राहुल इसी साल मई में शो पर आए थे पर उनको करीब 26 लाख व्यूज मिले थे. बीच में रणवीर Allahbadia ने शिखर धवन और सुरेश रैना के साथ भी शो किया पर वो पहले जैसे नहीं गए. अब क्रिकेटर्स को दोबारा शो की तरफ आकर्षित करने के लिए एक ऐसे नाम की जरूरत थी जिसका नाम भी बड़ा हो और उसने काम भी बड़े किए हो.
युवराज ने रणवीर Allahbadia को बनाया स्टार
2024 में रणवीर की किस्मत खुल गई जब उनके साथ बातचीत को तैयार हुए 2011 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य युवराज सिंह. रणवीर इलाहाबादिया ने युवराज सिंह को अपने पॉडकास्ट पर आमंत्रित किया जगहां युवराज ने कई बड़े खुलासे किए और अपने जीवन का संघर्ष भी बताया. इस इंटरव्यू को अव तक 1.25 करोड़ बार देखा जा चुका है. युवराज के जितने रील और शॉट्स बने उतने आजतक किसी भी सेलिब्रेटी के साथ नहीं बने थे. खास तौर पर धोनी के साथ उनके रिश्ते, कैसंर से लड़ाई और अपने पिता से रिलेशन पर जो कुछ भी युवराज ने कहा वो सब वायरल हुआ. इस इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया और रातों रात क्रिकेटर्स के बीच में ये चर्चा होने लगी कि वो कब रणवीर Allahbadia के शो में जाएंगे. रणवीर Allahbadia का क्रेज कपिल शर्मा के सो जैसा हो गया और बस यहीं से शुरु हुआ वो रास्ता जो रणवीर Allahbadia को लो गया उस प्लेटफॉर्म की तरफ जिसकी वजह से अब शायद कोई भी क्रिकेटर इनके शो में जाना पसंद करेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 13:59 IST